________________
गति कैसे ?
उत्तर में देख : वे चिकनी चट्टानें खड़ी हैं। फिसल न जाना। फिसलनेवाला विजेताके पद-चिह्नोंपर नहीं चल सकता। दक्षिणमें देख : वह निर्झरका कलरव हो रहा है। बह न जाना। प्रवाहमें बहनेवाला विजेताके पद-चिह्नोंपर नहीं चल सकता। पर्वमें देख : वह वनस्थलीका झुरमुट। फैस न जाना। फंसनेवाला विजेताके पद-चिह्नोंपर नहीं चल सकता। पश्चिममें देख : ये मालतीके फूल बिछे हैं । मीठी परिमलको पा छितर न जाना। छितरनेवाला विजेताके पद-चिह्नोंपर नहीं चल सकता।
भाव और अनुभाव
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org