SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 217
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ कर्मशास्त्र और मनोबिज्ञान २०१ इसी प्रकार क्रोध, मान, माया और लोभ- ये सभी वृत्तियां मोह से बनती हैं। वीतराग आत्मा में ये वृत्तियां नहीं होतीं । ये आत्मा के सहजगुण नहीं किन्तु मोह के योग से होने वाले विकार हैं । ओघ -संज्ञा अनुकरण की प्रवृत्ति अथवा अव्यक्त चेतना या सामान्य उपयोग, जैसेलताएं वृक्ष पर चढ़ती हैं, यह वृक्षारोहण का ज्ञान 'ओघ-संज्ञा' है । लोक-संज्ञा लौकिक कल्पनाएं अथवा व्यक्त चेतना या विशेष उपयोग । आचारांग नियुक्ति में चौदह प्रकार की संज्ञाओं का उल्लेख मिलता है १. आहार- संज्ञा २. भय-संज्ञा ६. मोह- संज्ञा ७. विचिकित्सा - संज्ञा ८. क्रोध - संज्ञा ६. मान-संज्ञा १०. माया - संज्ञा ये संज्ञाएं एकेन्द्रिय जीवों से लेकर समनस्क पंचेन्द्रिय तक के सभी ३. परिग्रह - संज्ञा ४. मैथुन-संज्ञा ५. सुख-दुःख -संज्ञा ११. लोभ-संज्ञा १२. शोक-संज्ञा जीवों में होती हैं । संवेदन दो प्रकार का होता है— इन्द्रिय-संवेदन और आवेग । इन्द्रियसंवेदन दो प्रकार का होता है १. सात संवेदन "सुखानुभूति २. असात-संवेदन..दुःखानुभूति । आवेग दो प्रकार का होता है— कषाय और नो- कषाय । १३. लोक-संज्ञा १४. धर्म-संज्ञा चित्तवृत्तियों का वर्गीकरण दस प्रकार की संज्ञाओं (चित्तवृत्तियों) को हम तीन वर्गों में विभक्त कर सकते हैं पहला वर्ग - आहारसंज्ञा, भयसंज्ञा, मैथुनसंज्ञा, परिग्रहसंज्ञा । - दूसरा वर्ग —- क्रोधसंज्ञा, मानसंज्ञा, मायासंज्ञा, लोभ-संज्ञा । तीसरा वर्ग — लोकसंज्ञा, ओधसंज्ञा । भय की वृत्ति पहले वर्ग की मनोवृत्ति प्राणीमात्र में प्राप्त होती है । मानसशास्त्री जिसे भूख की मनोवृत्ति कहते हैं, उसे जैन आचार्य आहारसंज्ञा कहते हैं । सबमें आहार-संज्ञा होती है । इस संज्ञा के कारण प्रत्येक प्राणी आचरण करता है । हमारे आचरण का बहुत बड़ा भाग आहारसंज्ञा से प्रेरित है। Jain Education International दूसरी है - भय की संज्ञा । हमारे बहुत सारे व्यवहार भय के कारण For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003056
Book TitleChitt aur Man
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1990
Total Pages374
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Spiritual
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy