________________
को नाना रूपों में प्रस्तुत कर अध्यात्म जगत् की बहुत बड़ी सेवा की है। प्रस्तुत ग्रन्थ में उसका विहंगावलोकन मात्र है |
सरदारशहर प्रवास में पूज्य गुरुदेव की सन्निधि में आवश्यक और नमस्कार महामंत्र पर कुछ कहा गया । उसका संग्रह इस पुस्तक में उपलब्ध है | पूज्य गुरुदेव की प्रेरणा मेरे अंतस् को प्रेरित करती है | उसकी स्फुरणा शब्द और अर्थ में बदलकर दूसरों के लिए उपयोगी बन जाती है । प्रस्तुत पुस्तक के संपादन में मुनि धनंजय कुमार ने निष्ठापूर्वक श्रम किया है ।
आचार्य महाप्रज्ञ
अध्यात्म-साधना-केन्द्र नई दिल्ली २६ जनवरी १९९५
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org