________________
१६. सचित्त-अचित्त प्रकरण
प्रश्न १. सचित्त किसे कहते हैं ? उदाहरण से समझाएं? उत्तर-सचित्त अर्थात् चित्त सहित। जिसमें जीव हो, चेतना हो, उसे सचित्त
कहते हैं। जैसे-साधारण नमक, कच्चा पानी, अग्नि, वायु, वनस्पति,
चलते फिरते प्राणी आदि सब सचित्त हैं। प्रश्न २. अचित्त किसे कहते हैं? उत्तर-जिसमें जीव न हो, जो चेतना रहित हो उसे अचित्त कहते है। जितने
पौद्गलिक पदार्थ हैं वे सारे अचित्त हैं जैसे-गर्म किया हुआ नमक, उबला हुआ पानी, चूने तथा राख मिला हुआ धोवण पानी, उबले फल, सब्जी, बीज तथा छिलके विहीन फल, फलों का रस, मिठाई नमकीन, पक्का हुआ खाना, काजू, अंजीर, किसमिस, दाख, सूखा मेवा, लौंग, सिकी
हुई इलायची इत्यादि। प्रश्न ३. इलायची, काली मिर्च, जीरा, राई, धनियां आदि सचित्त है या
अचित्त? उत्तर-सचित्त है। शस्त्र परिणति के बिना वे सब सचित्त है। प्रश्न ४. जलजीरा सचित्त है या अचित्त? उत्तर-सचित्त होता हैं, क्योंकि उसमें कच्चा नमक मिला होता है। प्रश्न ५. बेदाणा या अनारदाना सचित्त या अचित्त? उत्तर-सचित्त। उबला हुआ अचित्त होता है। प्रश्न ६. छिलके सहित केला सचित्त है या अचित्त? उत्तर-सचित्त है। केले का छिलका सचित्त होता है। छिलका उतर जाने पर
केला अचित्त होता है। प्रश्न ७. क्या पत्ते वाले शाक (पोदीना, धनिया, पालक आदि) और गोभी
आदि शाक सचित्त का त्यागी खा सकता है ? उत्तर-ये शाक सचित्त होते हैं। अग्नि से संस्कारित किए बिना ये अचित्त नहीं
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org