________________
साध्वाचार के सूत्र
जो किसी का उपदेश सुने बिना करकण्डु आदिवत् वृषभ आदि किसी वस्तु को देखकर जातिस्मरणादि ज्ञान द्वारा प्रतिबुद्ध होकर संयम लेते हैं वे मुनि प्रत्येकबुद्ध कहलाते हैं ।
प्रश्न १२. कल्पातीत मुनि किसे कहा जाता है ?
उत्तर- जिन पर जिनकल्प - स्थविरकल्प के नियम लागू न हों, वे मुनि कल्पातीत कहलाते हैं। ऐसे मुनि या तो छद्मस्थ अवस्था में घोर तपस्या करते हुए तीर्थंकर होते हैं या ग्यारहवें से चौदहवें गुणस्थान वाले वीतराग होते हैं । '
११४
१. उत्तरा १८/४५
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org