________________
छ काय के बोल ।
(६)
प्राकार का है। इस में चार लाख विमान हैं। यहां से असंख्यात योजन का करोड़ा करोड़ प्रमाणे ऊंचा जाने पर छठा लांतक देवलोक आता है । जो पूर्ण चन्द्रमा के
आकार का है । इस में ५० हजार विमान हैं । यहां से असंख्यात योजन का करोड़ा करोड़ प्रमाणे ऊंचा जाने पर सातवां महा शुक्र देवलोक आता है। जो पूर्ण चन्द्रमा के आकार का है । इस में ४० हजार विमान हैं । यहां से असंख्यात योजन के करोड़ा करोड़ प्रमाणे ऊंचा जाने पर आठवां सहसार देवलोक आता है । जो पूर्ण चन्द्रमा के श्राकार का है। इस में ६ हजार विमान हैं। यहां से असंख्यात योजन के करोड़ा करोड़ प्रमाणे ऊंचा जाने पर नौवां आनत और दशां प्राणत ये दो देवलोक
आते हैं। जो लगड़ाकार हैं । व एक एक अर्ध चन्द्रमा के श्राकार का है । दोनों मिल कर पूर्ण चन्द्रमा के समान हैं । दोनों देवलोक में मिल कर ४०० विमान हैं। यहां से असंख्यात योजन के करोड़ा करोड़ प्रमाणे ऊंचा जाने पर इग्यारवां पारण्य और बारहवां अच्यूत देवलोक आते हैं। जो लगडाकार हैं। व एक एक अर्ध चन्द्रमा के आकार का है, दोनों मिल कर पूर्ण चन्द्रमा के समान हैं । दोनों देव लोक में मिलकर ३०० विमान हैं। एवं बारह देव लोक के सर्व मिला कर ८४, ६६, ७०० विमान हैं।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org