________________
( ३२८)
थोकडा संग्रह।
२ अपर्याप्त में जीव का भेद ७, गुण स्थानक ३-१ २, ४, योग ५.२ औदारिक का, २ वैक्रिय का, १ कामण का, उपयोग ह.३ ज्ञान ३ अज्ञान ३ दर्शन लेश्या ६।
३ नो पर्याप्त नो अपर्याप्त में--जीव का भेद नहीं, गुणस्थानक नहीं, योग नहीं, उपयोग २ केवल का, लेश्या नहीं पर्याप्त प्रमुख तीन बोल में रहे हुवे जीवों का अल्प बहुत्व १ सर्व से कम नो पर्याप्त नो अपर्याप्त २ इससे अपर्याप्त अनन्त गुणा ३ इससे पर्याप्त संख्यात गुणा ।
१८ सूक्ष्म द्वार १ सूक्ष्म में-जीव का भेद २ सूक्ष्म एकेन्द्रिय का अपर्याप्त व पर्याप्त, गुण स्थानक १ पहला, योग ३-२ औदारिक तथा १ कार्मण उपयोग ३-२ अज्ञान व १ अचक्षु दर्शन, लेश्या ३ पहेली।
२ बादर में-जीवका भेद १२- सूक्ष्म का २ छोड़ कर, गुणस्थानक १४, योग १५, उपयोग १२, लेश्या ६।
३ नो सूक्ष्म नो बादर में-जीव का भेद नहीं गुणस्थानक नहीं, उपयोग २ केवल का, लेश्या नहीं । सूक्ष्म प्रमुख तीन बोल में रहे हुवे जीवों का अल्प बहुत्व १ सर्व से कम नो सूक्ष्म नो बादर २ इससे बादर अनन्त गुणा ३ इससे सूक्ष्म असंख्यात गुणा ।
१६ संज्ञी द्वार १ संज्ञी में-जीव का भेद २, गुणस्थानक १२ पहेला
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org