________________
( १७६ )
११ उपशान्त मोहनीय जीवस्थानक का लक्षणः जिसने मोहनीय कर्म की २८ प्रकृति उपशमाई है उसेउपशान्त मोहनीय जीव स्थानक कहते हैं ।
१२ क्षीण मोहनीय जीवस्थानक का लक्षण:जिसने मोहनीय कर्म की २८ प्रवृत्ति का ६व किया है उसे क्षीण मोहनीय स्थानक कहते हैं ।
१३ सयोगी केवली जीवस्थानक का लक्षण:-- जो मन वचन व काया के शुभ योग सहित केवल ज्ञान केवल दर्शन में प्रवत रहा है उसे सयोगी केवली जी स्थानक कहते हैं ।
थोकडा संग्रह |
Jain Education International
~~~
१४ अयोगी केवली जीवस्थानक का लक्षण:जो शरीर सहित मन वचन काया के योग रोक कर केवल ज्ञान केवल दर्शन में प्रवत रहा है उन्हें अयोगी केवली जीव स्थानक कहते हैं ।
* ३ स्थिति द्वार
For Private & Personal Use Only
-
१ मिथ्यात्व जीवस्थानक की स्थिति तीन तरह की (१) अनादि पर्यवसितः - जिस मिथ्यात्व की आदि नहीं और अन्त भी नहीं ऐसा अभव्य जीवों का मिथ्यात्व जानना ।
(२) अनादि सपर्यवसितः - जिस मिध्यात्व की यदि नहीं परन्तु अन्त है ऐसा भव्य जीवों का मिथ्यात्व
जानना ।
·
www.jainelibrary.org