________________
( १६७ )
२२ बलद (ऋषभ ) प्रमुख पशु अल्पायुषी होवे । २३ साधु साध्वियों के मास, कल्प, चतुर्मास आदि में रहने योग्य क्षेत्र कम होवे |
छः आरों का वर्णन |
२४ साधु की १२ प्रतिमा व श्रावक की ११ प्रतिमा के पालक नहीं होवे ( श्रावक की ११ प्रतिमा का विच्छेद कोई कोई नहीं मानते ) |
२५ गुरु शिष्य को पड़ावे नहीं । २६ शिष्य विनीत (क्लेसी ) होवे | २७ अधर्मी, क्लेशी, कदाग्रही, धूर्त, दगाबाज व दुष्ट मनुष्य अधिक होवे |
२८ श्राचार्य अपने गच्छ व सम्प्रदाय की परंपरा समाचारी अलग अलग प्रवतावेगें तथा मूर्ख मनुष्यों को मोह मिथ्यात्व के जाल में डालेंगे, उत्सूत्र प्ररुपक लोगों को भ्रम में फसाने वाले, निन्दनीक कुबुद्धिक व नाम मात्र के धर्मी जन होयेंगे व प्रत्येक आचार्य लोगों को अपनी २ परंपरा में रखने वाले होवेंगे ।
२६ सरल, भद्रिक, न्यायी, प्रमाणिक पुरुष कम होवे । ३० म्लेछ राजा अधिक होवे |
३१ हिन्दू राजा अल्प ऋद्धि वाले व कम होवे । ३२ सुकुलोत्पन्न राजा नीच कर्म करने वाले होवे । इस आरे में धन सर्व विच्छेद हो जावेगा, लोहे की
For Private & Personal Use Only
Jain Education International
www.jainelibrary.org