________________
२५७] विंशति अध्ययन
सचित्र उत्तराध्ययन सूत्र
तं सि नाहो अणाहाणं, सव्वभूयाण संजया !
खामेमि ते महाभाग ! इच्छामि अणुसासिउं ॥५६॥ हे संयत ! आप अनाथों के और सभी जीवों के नाथ हो। महाभाग ! मैं आप से क्षमा चाहता हूँ और अब मेरी इच्छा है कि आप मुझे हितशिक्षा दें ॥५६॥
O restrained saint ! You are the protector of unprotecteds, protector and saviour of all the living beings of universe. O great fortunate ! I beg pardon to you and I wish that you please bestow me the beneficial instructions. (56)
पुच्छिऊण मए तुब्भं, झाणविग्यो उ जो कओ ।
निमन्तिओ य भोगेहिं. तं सव्वं मरिसेहि मे ॥५७॥ ___ मैंने प्रश्न पूछकर आपके ध्यान में विघ्न किया और भोगों का निमंत्रण दिया, उस सबके लिए आप मुझे क्षमा प्रदान करें ॥५७॥
I made a disturbance in your meditation and invited for worldly pleasures and rejoicings. Please forgive me for all this. (57)
एवं थुणित्ताण स रायसीहो, अणगारसीह परमाइ भत्तिए ।
सओरोहो य सपरियणो य, धम्माणुरत्तो विमलेण चेयसा ॥५८॥ इस प्रकार राजाओं में सिंह के समान श्रेणिक राजा अनगार सिंह (अनाथी मुनि) की परमभक्तिपूर्वक स्तुति कर, निर्मल हृदय से अन्तःपुर (रानियों) तथा बान्धवों-परिजन सहित धर्म में अनुरक्त हो गया ॥५८॥
Thus the brave like a tiger among kings, the king Śreņika appraising with devotion Anāthi monk, fear-free as lion, with pure heart and along with his queens, family members and brethren inclined to the true religion. (58)
ऊससिय--रोमकूवो, काऊण य पयाहिणं ।
अभिवन्दिऊण सिरसा, अइयाओ नराहिवो ॥५९॥ आनन्द से उल्लसित रोमकूप वाले राजा श्रेणिक ने मुनि की प्रदक्षिणा की, सिर झुकाकर वन्दना की और लौट गया ||५९॥
The ruler of men, King Śreņika, erected his hairs of body with joy, circumambulated the monk Anāthi, bowed down his head with devotion at his feet and returned to his palace. (59)
इयरो वि गुणसमिद्धो, तिगुत्तिगुत्तो तिदण्डविरओ य । विहग इव विप्पमुक्को, विहरइ वसुहं विगयमोहो ॥६०॥
-त्ति बेमि । साधु-गुणों से समृद्ध, तीन गुप्तियों से गुप्त, मन-वचन-काया के तीन दण्डों से विरत, पक्षी के समान सभी प्रतिबन्धों से विप्रमुक्त और मोहरहित होकर (अनाथी) मुनि पृथ्वी पर विचरण करने लगे ॥६०॥
-ऐसा मैं कहता हूँ।
www.jaineIbral.org
Jain Education International
For Private & Personal Use Only