________________
555555555555555555555555555555555555 म [उ. ] गौतम ! तब रात उत्तमावस्था प्राप्त, उत्कृष्ट अधिक से अधिक १८ मुहूर्त की होती है, दिन के 卐 जघन्य-कम से कम १२ महर्त्त का होता है। ये प्रथम छह मास हैं। यह प्रथम छह मास का पर्यवसान है- '
समापन है। वहाँ से प्रवेश करता हुआ सूर्य दूसरे छह मास के प्रथम अहोरात्र में दूसरे बाह्य मण्डल को ऊ उपसंक्रान्त कर गति करता है।
[प्र. ५ ] भगवन् ! जब सूर्य दूसरे बाह्य मण्डल को उपसंक्रान्त कर गति करता है, तब दिन कितना बड़ा होता है, रात कितनी बड़ी होती है ? म [उ. ] गौतम ! तब मुहूर्तांश कम १८ मुहूर्त की रात होती है, ३, मुहूर्तांश अधिक १२ मुहूर्त का ॐ दिन होता है। वहाँ से प्रवेश करता हुआ सूर्य दूसरे अहोरात्र में तीसरे बाह्य मण्डल को उपसंक्रान्त कर 卐 गति करता है। 3 [प्र. ६ ] भगवन् ! जब सूर्य तीसरे बाह्य मण्डल को उपसंक्रान्त कर गति करता है, तब दिन फ़ कितना बड़ा होता है, रात कितनी बड़ी होती है ?
[उ. ] गौतम ! तब , मुहूर्तांश कम १८ मुहूर्त की रात होती है, 1 मुहूर्तांश अधिक १२ मुहूर्त का म दिन होता है। इस प्रकार पूर्वोक्त क्रम से प्रवेश करता हुआ सूर्य पूर्व मण्डल से उत्तर मण्डल का संक्रमण + करता हुआ रात्रि-क्षेत्र में एक-एक मण्डल में मुहूर्तांश कम करता हुआ तथा दिवस-क्षेत्र में
मुहूर्तांश बढ़ाता हुआ सर्वाभ्यन्तर मण्डल का उपसंक्रमण कर गति करता है। + [७] भगवन् ! जब सूर्य सर्वबाह्य मण्डल से सर्वाभ्यन्तर मण्डल का उपसंक्रमण कर गति करता है,
तब वह सर्वबाह्य मण्डल का परित्याग कर १८३ अहोरात्र में रात्रि-क्षेत्र में ३६६ संख्या-परिमित । 卐 मुहूर्तांश कम कर तथा दिवस-क्षेत्र में उतने ही मुहूर्तांश अधिक कर गति करता है। ये द्वितीय छह मास
हैं। यह द्वितीय छह मास का पर्यवसान है। यह आदित्य-संवत्सर है। यह आदित्य-संवत्सर का पर्यवसान
बतलाया है। 卐 167. [Q. 1] Reverend Sir ! When the sun moves completing the innermost round, how long is the day and how long is the night?
(Ans.) Gautam ! The longest day is of 18 muhurat and the smallest 卐 night is of 12 muhurat moving out from there, the sun in the new Solar year on first day-night moves along second innermost round.
[Q.2] Reverend Sir ! When the sun moves completing the second 45 innermost round, how long is the day and how long is the night?
55555555555555555555555555555555555555555558
॥ १. जब सर्वबाह्य मण्डल में सूर्य हो तब छोटे से छोटा १२ मुहूर्त प्रमाण दिन और १८ मुहूर्त प्रमाण रात्रि होती है। शास्त्रीय गणित से यह माघ मास का छठा दिवस होता है।
-बृहत्संग्रहणी, पृ. २३६ When the sun is in the outermost round, the day is of smallest duration namely 12 muhurat and the night is of 18 muhurat. According to the arithmatic of scriptures, it is then the sixth day of the month of Magh.
-Brihat Sangrahni, p. 236 सप्तम वक्षस्कार
(485)
Seventh Chapter
卐
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org