SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 21
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
The names of the *Angas* have been mentioned, but it is not written which *Upaanga* belongs to which *Anga*. This also proves that this concept is modern. However, it must be admitted that this concept existed before Abhaydeva Suri or Malayagiri, etc., the commentators. Because the commentators of the *Upaangas* clearly mention in the introduction of their commentaries which *Anga* the *Upaanga* is related to. Therefore, this concept existed even before the time of the commentators; hence, this concept is considered to be universally established in the Svetambara *Aamnaya*. The faults of *Swadhyaaya* against the rules are fixed for the seven *Swaras* and *Raagas* - at the time of which *Raaga* is fixed, if singing is done at that time, it is certainly enjoyable, and if the *Raaga* is sung against the time, it is not enjoyable; similarly, one should know about the study of the scriptures. And just as the marriage ceremony before the *Vidyarambha* ceremony and the actions of bathing, etc., after eating are not enjoyable, and just as speaking without paying attention to time is considered to be the producer of strife, similarly, *Swadhyaaya* done without rules is not beneficial. And just as people wear clothes on their bodies in the right place - if they are worn without rules and in the opposite limbs, they become worthy of ridicule. Similarly, one should know about *Swadhyaaya*. Therefore, it is proved that *Swadhyaaya* done according to the rules is considered to be conducive to meditation. Just as the above subjects are 'dear' only when done according to the rules, similarly, *Swadhyaaya* done according to the rules is the cause of self-development. The first stage of this scripture has described the subject clearly. The time of *Swadhyaaya* - *Swadhyaaya* should be done at the time mentioned in the *Aagamas* for *Swadhyaaya*, but *Swadhyaaya* is prohibited during the time of *Anudhyaaya*. *Manusmriti*, etc., *Smritis* have also described in detail the time of *Anudhyaaya* for *Swadhyaaya*. Because they mention the *Anudhyaayas* of the Vedas. Similarly, ...
Page Text
________________ अंगशास्त्रों के नामोल्लेख किए हैं, ठीक उसी प्रकार किस किस अंग का कौन कौन सा उपांगशास्त्र है, ऐसा नहीं लिखा है । इससे भी यह कल्पना अर्वाचीन ही सिद्ध होती है | हाँ! यह अवश्य मानना पड़ेगा कि यह कल्पना अभयदेव सूरि या मलयगिरि आदि वृत्तिकारों से पूर्व की है । क्योंकि उपांगों के वृत्तिकार वृत्ति की भूमिका में उस उपांग का किस अंग से संबंध है, इस प्रकार का उल्लेख स्फुट रूप से करते हैं । अतः वृत्तिकारों के समय से भी यह कल्पना पूर्व की है; इसलिए यह कल्पना श्वेताम्बर आम्नाय में सर्वत्र प्रमाणित मानी गई है। विधिविरुद्ध स्वाध्याय के दोष जिस प्रकार सातों स्वर और रागों के समय नियत हैं-जिस समय का जो राग होता है, यदि उस समय पर गायन किया जाय, तो वह अवश्य आनन्दप्रद होता है, और ' समयविरुद्ध राग अलापा गया तब वह सुखदाई नहीं होता; ठीक इसी प्रकार शास्त्रों के स्वाध्याय के विषय में भी जानना चाहिए । और जिस प्रकार विद्यारम्भ संस्कार के पूर्व ही विवाह संस्कार और भोजन के पश्चात् स्नानादि क्रियाएँ सुखप्रद नहीं होतीं, और जिस प्रकार समय का ध्यान न रखते हुए असंबद्ध भाषण करना कलह का उत्पादक माना जाता है, ठीक उसी प्रकार बिना विधि के किया हुआ स्वाध्याय भी लाभदायक नहीं होता । और जिस प्रकार लोग शरीर पर यथा स्थान वस्त्र धारण करते हैं-यदि वे बिना विधि के तथा विपरीतांगों में धारण किए जाएँ, तो उपहास के योग्य बन जाते हैं । ठीक इसी प्रकार स्वाध्याय के विषय में भी जानना चाहिए । अतः सिद्ध हुआ कि विधिपूर्वक किया हुआ स्वाध्याय ही समाधिकारक माना जाता है । जिस प्रकार उक्त विषय विधिपूर्वक किए हुए ही 'प्रिय' होते हैं, ठीक उसी प्रकार स्वाध्याय भी विधिपूर्वक किया हुआ ही आत्मविकास का कारण होता है । प्रस्तुत शास्त्र की पहली दशा में उस विषय का स्फुट रूप से वर्णन किया गया है । स्वाध्याय का समय स्वाध्याय के लिए जो समय आगमों में बताया गया है, उसी समय स्वाध्याय करना चाहिए, किन्तु अनध्याय काल में स्वाध्याय वर्जित है । मनुस्मृति आदि स्मृतियों में भी स्वाध्याय के अनध्याय काल का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया है । क्योंकि वे लोग वेद के भी अनध्यायों का उल्लेख करते हैं । इसी प्रकार Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002908
Book TitleAgam 27 Chhed 04 Dashashrut Skandh Sutra Sthanakvasi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAtmaram Maharaj
PublisherPadma Prakashan
Publication Year2001
Total Pages576
LanguageHindi, English
ClassificationBook_Devnagari, Book_English, Agam, Canon, Conduct, & agam_dashashrutaskandh
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy