________________
वशिष्ठ स्मृति
बुधस्मृतिः
१. चातुर्वर्ण्यधर्म: २१३७
इसमें चारों वर्णों का संक्षेप से धर्म वर्णन है ।
वशिष्ठस्मृति: ( २ )
१. वर्णामाणांनित्यमित्तिककर्म : २१३६ मुनियों का वशिष्ठ से प्रश्न
वर्णाश्रमधर्म, वैष्णवों के आचार और शंख चक्र धारण करने की
विधि
२. वैष्णवानां नामकरणसंस्कार : २१४३ वैष्णव सम्प्रदायों के अनुसार नामकरण की विधि का वर्णन ३. वैष्णवानां निष्क्रमणान्नप्राशन संस्कारवर्णनम् : २१४७ वैष्णव धर्म के अनुसार बालक को घर से बाहर लाने एवं अन्नप्राशन, चूड़ाकर्म उपनयनादि संस्कारों का वर्णन ४. गृहस्थधर्म : २१६५ वद्याध्ययन से स्नातक होकर वैष्णव के अनुसार नैष्ठिक ब्रह्मचारी का वर्णन और आठ प्रकार के विवाहों का व विधि का वर्णन तथा गर्भाधान, सीमन्तोन्नयन एवं पुंसवन आदि का
कथन
५. स्त्रीधर्म : २१७८ तिव्रता स्त्री का आचरण व दिनचर्या तथा पातिव्रत का माहात्म्य ६. नित्यनैमित्तिकविधि : २१८६ व धर्म के अनुसार नित्यनैमित्तिकविधि का वर्णन और भगवान के पूजन का विधान, साथ ही उत्सव मनाने का माहात्म्य और उत्सवों की विधि
व धर्म के अनुसार पितृयज्ञ श्राद्ध तथा अशौच व प्रायश्चित्त का वर्णन
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
१३३
१-३
४-४२
१-३२
१- १६६
१-१३१
१-८३
१-२८०
२८१-५४२
www.jainelibrary.org