________________
लघु मन्दिर : संख्या 6
(मन्दिर संख्या 15 के पीछे स्थित छोटी मढ़िया) : माप अधिष्ठान मन्दिराकार मन्दिर समचतुष्कोण 5 फुट 2 इंच अधिष्ठान से छत की ऊँचाई 6 फुट 4 इंच विवरण
यह पश्चिमाभिमुख लघु मन्दिर अधिकांशतः अपने मूलरूप में सुरक्षित है। इसका प्रवेश-द्वार साधारण अलंकृत है। सिरदल के मध्य में पद्मासन तीर्थंकर अंकित हैं। भित्तियों पर, स्तम्भाकृतियों और उनके मध्य के स्थानों पर सुन्दर पत्रावली का अलंकरण है। इसका एक-प्रस्तरीय छत उल्लेखनीय है। इसके गर्भगृह में तीनों ओर नव-निर्मित लघु वेदियों पर पाँच शिलापट्ट अधिष्ठित हैं, जिनमें से एक पर पद्मासन
और शेष पर कायोत्सर्गासन तीर्थंकरों का अंकन है। लघु मन्दिर : संख्या 7
(मन्दिर संख्या 19 के सामने स्थित) :
माप
अधिष्ठान मन्दिराकार 1 फुट ऊँचा मन्दिर समचतुष्कोण 5 फुट 9 इंच अधिष्ठान से छत की ऊँचाई 6 फुट 6 इंच विवरण.
यह उत्तराभिमुख लघु मन्दिर अपने मूल-रूप में अवस्थित है। यद्यपि इसमें जीर्णोद्धार का पर्याप्त कार्य हुआ है। प्रवेश-द्वार साधारण अलंकृत है। वहिभित्तियों पर सामान्य-सज्जा के साथ चार-चार स्तम्भाकृतियाँ अंकित हैं। गर्भगृह में स्थित चार शिलाफलकों में से एक पर पद्मासन और शेष पर कायोत्सर्गासन मूर्तियाँ उत्कीर्ण हैं। लघु मन्दिर : संख्या 8
(मन्दिर संख्या 26 के उत्तर में स्थित) : माप अधिष्ठान की लम्बाई (पू.-प.) 21 फुट 7 इंच अधिष्ठान की चौड़ाई (उ.-द.) 8 फुट । इंच अधिष्ठान से छत की ऊंचाई 7 फुट
68 :; देवगढ़ की जैन कला : एक सांस्कृतिक अध्ययन
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org