________________
अधिष्ठान की ऊंचाई 8 इंच अधिष्ठान से छत की ऊँचाई 10 फुट 2 इंच छत से गुमटी के अधिष्ठान की ऊँचाई 1 फुट 5 इंच छत से गुमटी के छत की ऊँचाई ।। फुट 10 इंच गुमटी की छत से गुमटी की शिखर की ऊँचाई 7 फुट 3 इंच शिखर की परिधि 16 फुट 9 इंच विवरण
इस दक्षिणाभिमुख मन्दिर के मण्डप में सामने के चार स्तम्भों के अतिरिक्त शेष चार स्तम्भ दीवार में चिने हुए हैं। प्रवेश-द्वार गंगा-यमुना, नाग-नागी, तीर्थंकर मूर्तियों तथा वाहुबली और भरत चक्रवर्ती की मूर्तियों से सुसज्जित है। इस मन्दिर के मध्यवती चार स्तम्भों के अतिरिक्त शेष 12 स्तम्भ दीवारों में चिने हुए देखे जा सकते हैं। इसमें 12 शिलापट्ट विद्यमान हैं। इनमें से सात के अत्यन्त सुन्दर सिर किन्हीं मूर्तिभंजकों द्वारा 1959 ई. में काट लिये गये हैं। मन्दिर संख्या 20
माप अधिष्ठान, मन्दिराकार, 3 इंच ऊँचा मन्दिर की लम्बाई (पू.-प.) 25 फुट 8 इंच मन्दिर की चौड़ाई (उ.-द.) 23 फुट 8 इंच अधिष्ठान से छत की ऊँचाई 10 फुट विवरण
इस दक्षिणाभिमुख मन्दिर का प्रवेश-द्वार गंगा-यमुना और तीर्थंकर मूर्ति आदि के अंकन से अलंकृत है। इसके मण्डप के मध्यवर्ती चार 12 पहलू स्तम्भों के अतिरिक्त शेष 12 स्तम्भ दीवारों में चिने हुए देखे जा सकते हैं। इस मण्डप में 27 शिलापट्टों पर 14 कायोत्सर्गासन और 13 पद्मासन तीर्थंकर मूर्तियाँ अंकित हैं। इसके गर्भगृह के द्वार पर साधारण अलंकरण है। गर्भगृह में पाँच शिलापट्टों पर (तीन पद्मासन और दो कायोत्सर्गासन) मूर्तियों का अंकन है। भगवान् महावीर की पद्मासन मूर्ति अत्यन्त सुन्दर है।
मन्दिर संख्या 21 माप मन्दिर की लम्बाई (पू.-प.) 3.4 फुट 10 इंच
स्मारक:: 57
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org