________________
मन्दिर संख्या 17
माप
अधिष्ठान की लम्बाई (उ.-द.) 44 फुट 8 इंच अधिष्ठान की चौड़ाई (पू.-प.) 42 फुट 2 इंच अधिष्ठान की ऊँचाई 2 फुट 5 इंच मण्डप (पू.-प.) 8 फुट महामण्डप की लम्बाई (पू.-प.) 34 फुट महामण्डप की चौड़ाई (उ.-द.) 24 फुट 6 इंच अधिष्ठान से छत की ऊँचाई 10 फुट 11 इंच छत पर विद्यमान गुमटी के अधिष्ठान की ऊँचाई 10 इंच छत से गुमटी के छत की ऊँचाई 8 फुट 9 इंच गुमटी के आधार की ऊँचाई 1 फुट 1 इंच गुमटी के छत से शिखर की ऊँचाई 7 फुट 6 इंच शिखर की परिधि 14 फुट 10 इंच विवरण
इस पश्चिमाभिमुख मन्दिर के मण्डप में सामने के चार स्तम्भों के अतिरिक्त अन्य चार स्तम्भ दीवार में चिने हुए हैं। मण्डप में तीन शिलापट्टों पर कायोत्सर्गासन तीर्थकर मूर्तियाँ अंकित हैं। प्रवेश-द्वार सामान्य रूप से अलंकृत है, उसका सिरदल (उष्णीष) बदला हुआ प्रतीत होता है, जबकि शेष अंश अपने मूल रूप में हैं। इसका सामान्य जीर्णोद्धार हुआ है। इसके महामण्डप में मध्यवर्ती चार स्तम्भ अपनी मूलस्थिति में प्रतीत होते हैं। शेष 12 स्तम्भ दीवारों में चिने हुए देखे जा सकते हैं। इस महामण्डप में विद्यमान 31 शिलापट्टों में से 22 पर कायोत्सर्गासन और शेष पर पद्मासन तीर्थकर मूर्तियाँ अंकित हैं।
मन्दिर संख्या 18
माप अधिष्ठान की लम्बाई (उ.-द.) 67 फुट 6 इंच अधिष्ठान की चौड़ाई (पू.-प.) 26 फुट 9 इंच अधिष्ठान की ऊंचाई 4 फुट मण्डप के आगे के छायाहीन चबूतरे की लम्बाई (पू.-प.) 26 फुट 9 इंच मण्डप के आगे के छायाहीन चबूतरे की चौड़ाई (उ.-द.) 25 फुट 6 इंच
स्मारक:: 55
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org