SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 109
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 9 जन्म नक्षत्र उनका भी रोहिणी कहा जाता है इन तीनों की एक मूर्ति कैसे ही हो सकती है ? ॥ २४ ॥ शब्दार्थ - विष्णुः = विष्ण ु (कृष्ण) नाम के देव । वसुदेवसुतः : वसुदेव राजा के पुत्र हैं । च = तथा । माता = विष्णु, (कृष्ण) की माता । देवकी देवकी नाम की। स्मृता = कही है | जन्मनक्षत्र = विष्णु (कृष्ण) के नक्षत्र | रोहिरणी = रोहिणी नाम का है । एकमूत्तिः = एकमूर्ति । सकती है ? जन्म समय का ऐसी स्थिति में, कथं–कैसे । भवेत् ? = हो श्लोकार्थ www - विष्णु (कृष्ण) वसुदेव राजा के पुत्र हैं और उनकी माता देवकी है तथा उनका जन्म नक्षत्र रोहिणी माना गया है । ऐसी स्थिति में इन तीनों की एक मूर्ति या एक मूर्ति के ये तीनों भाग कैसे हो सकते हैं ? भावार्थ 1 [ पुराण में कृष्ण को विष्णु का अवतार कहा है, तदनुसार यहां माता- पितादि का उल्लेख इस तरह है । ] 'विष्णु' वसुदेव राजा के पुत्र हैं । उनकी माता का नाम 'देवकी' है, तथा उनका जन्मनक्षत्र 'रोहिणी' है । ऐसी स्थिति में इसलिये Jain Education International श्री महादेवस्तोत्रम् - ७२ For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002760
Book TitleMahadev Stotram
Original Sutra AuthorHemchandracharya
AuthorSushilmuni
PublisherSushilsuri Jain Gyanmandiram Sirohi
Publication Year1985
Total Pages182
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy