________________
ट्रस्ट के समस्त सदस्य एवं कोषाध्यक्ष माननीय श्री चन्द संगल एटा, तथा संयुक्त मंत्री ला. सुरेशचन्द्र जैन सरसावा का सहयोग उल्लेखनीय है । एतदर्थ वे धन्यवादाह हैं ।
纸
संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागरजी के परम शिष्य पूज्य मुनि 108 सुधासागर जी महाराज के आर्शीवाद एवं प्रेरणा से दिनांक 9 से 11 जून 1994 तक श्री दिगम्बर जैन अतिशय
* क्षेत्र मंदिर संघीजी सागांनेर में आचार्य विद्यासागरजी के गुरु आचार्य प्रवर ज्ञानसागरजी महाराज
फ्र
卐
के व्यक्तित्व एवं कृतित्व परअखिल भारतीय विद्वत संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। था कि आचार्य ज्ञानसागरजी महाराज के समस्त ग्रन्थों का
इस संगोष्ठी में निश्चय किया
किया जाय । तदनुसार समस्त विद्वानों की सम्मति से यह
सहर्ष स्वीकार कर सर्वप्रथम वीरोदयकाव्य के प्रकाशन की
प्रकाशन किसी प्रसिद्ध संस्था से
कार्य वीर सेवा मन्दिर ट्रस्ट ने
卐
卐
* योजना बनाई और निश्चय किया कि इस काव्य पर आयोजित होने वाली गोष्ठी के पूर्व
* इसे प्रकाशित कर दिया जाय । परम हर्ष है कि पूज्य मूनि 108 सुधासागर महाराज का
* संसघ चातुर्मास अजमेर में होना निश्चय हुआ और महाराज जी के प्रवचनों से प्रभावित होकर श्री दिगम्बर जैन समिति एवम् सकल दिगम्बर जैन समाज अजमेर ने पूज्य आचार्य
卐
纸
* ज्ञान सागर जी महाराज के वीरोदय काव्य सहित समस्त ग्रन्थों के प्रकाशन एवं संगोष्ठी
ऋ का दायित्व स्वयं ले लिया और ट्रस्ट को आर्थिक निर्धार कर दिया । एतदर्थ ट्रस्ट अजमेर
卐
समाज का इस जिनवाणी के प्रकाशन एवं ज्ञान के प्रचार प्रसार के लिये आभारी है ।
प्रस्तुत कृति ज्योदय महाकाव्य (उत्तरांश) के प्रकाशन में जिन महानुभाव ने आर्थिक
. सहयोग किया तथा मुद्रण में निओ ब्लॉक एण्ड प्रिन्ट्स, अजमेर ने उत्साह पूर्वक कार्य किया सभी धन्यवाद के पात्र हैं ।
| है |
अन्त में उस संस्था के भी आभारी है जिस संस्था ने पूर्व में यह ग्रन्थ प्रकाशित किया
卐
* था । अब यह ग्रन्थ अनुपलब्ध है । अतः ट्रस्ट इसको प्रकाशित कर गौरवान्वित है । जैन
* जयतुं शासनम् ।
दिनाङ्क : 9-9-1994
( पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व )
Jain Education International
डॉ. शीतल चन्द जैन मानद मंत्री
वीर सेवा मन्दिर ट्रस्ट
1314 अजायव घर का रास्ता किशनपोल बाजार, जयपुर
For Private & Personal Use Only
*
5555555
www.jainelibrary.org