SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 522
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
"How many Chakravarti kings and how many Tirthankaras like you will be born?" ||11|| "There will be, there is no doubt about it. And nine Pratinarayana will also enjoy the earth. And also twenty-three Kamadeva, eleven Rudra with fierce anger, and many crowned Mandali kings with many names will be born. Hearing this, your Kshatriya Dharma, the Dev said this: "Twenty-three Jinavars like me, free from attachment and aversion, will be in this world, and my supreme Dharma and other special karmas will all be destroyed on the day of the Yugaanta. The fiery one and the one who will reveal Shridharmatirtha. Just as these, in the same way, the bodies of those twenty-two Tirthankaras will be consumed by the rain of poisonous clouds. Then, they spoke of the births of the Jinenndra, who have destroyed the banana-like root of thirst, and said: "He who has defeated the moonbeams with his mouth-moon, your son and my grandson, this Marichi will be the twenty-fourth Tirthankara named Vardhaman. O Jinsant Bhagavant, when you appear, sin is destroyed. And the man will be the holy Trijagnath and Tirthankara. Then, the twice-born Kapil, whose disciple he is, hearing this, the great son of Bharat, will attain Kevalgyan." ||13|| "He will be happy and dance a lot. This fool will attain falsehood. He will die after giving up his ego. "The Guru of Kapil and the Dev who is skilled in the Sankhya Sutras. The venerable Rishabhjin repeatedly says to his son who is humble." ||12|| "O Vitrag, great Devdev, victory to you. Your many Devas serve Nirvana. You have no clothes on your body, no woman near you. O Dev, you are truly the destroyer of lust. You have no bow, no wheel, no sword, no spear, no staff, and no fierce sword to hold the earth with its mountains like a huge mountain of play, nor do you have a wheel, nor a sword, nor a spear, nor a staff, nor a fierce sword. O Dev, you are certainly the one who plays the game of justice. Eleven Chakravartis like you will be on the earth. Nine Balabhadra, nine Narayana are also inaccessible to enemies."
Page Text
________________ जेहा कश्द्रोहिंनिजिणेसर शाणिसणेविदेवेनुएवमरजेहाजिणधग्रामविलवादाहितिलवणत वासयलाकारहातपयडामरिखमातियागामियाजहानाहावाबासहितश्तहाध्झाहकाठ्याज पहजम्मतराउसमाढावबिसवकलवरामुदादादामियसासमवाझमहमानम्हतारङमराश्हा सश्चमवासम्रतिजगमा रिसिंघमापनामणएडदियकविलसासयरुसरहतण्ठ सनिमुपविन विमुख्यमण आहामिछन्नहापदहावि मरिहीमहकाठमठमुछियशा हाहासुरू कविलदायू रुसंखसुत्रपतियार भिमतणायदा कदाविषयदो नागपुणुकहरसहारवासिरिखालाकालादि। जलसेल बलवतमधरधरधरणलील पजेहानिधमायावहि यादमाहियलववाह मवदलमारा यणनवनीति यडिसनवनिमहिनिहिीत अवरवितवासनिकामयव ण्यारहरहालात मडलि यममुडवहवित्रणेन होहिनिमुन्नवक्रमामधेय दखवधम्मपरमधम्मु अवविजकपिविसिडक मुमु सवाईडरतिदिनासिटिंति मिहिमयविसमयधणवरिसिद्धिति मम्मूलियनिहाकमलिकंडानानर नाहसंथनिर्णिडाला जिणसंता सयवतण इंदिहरामखुखिज्ञार सयेलामख तकघल्लामाणनरहो नपाजशमानमोचायण्यामहादेवदेवा कयाणागितापनिवापासवा सरीरनससासमाबननारी धर्म देवसवर्णगावहारी नचावनचक्नवतमसल मदडामहकिवाणकराल धर्मदवपूर्णरिङगमा २५२ कितने चक्रवर्ती राजा और आप जैसे कितने तीर्थकर उत्पन्न होंगे? ॥११॥ होंगे, इसमें भ्रान्ति नहीं है। और नौ ही प्रतिनारायण भी धरती का भोग करेंगे। और भी तेईस कामदेव, १२ रौद्रभाववाले ग्यारह रुद्र, तथा मुकुटबद्ध बहुत से नामवाले माण्डलीक राजा उत्पन्न होंगे। तुम्हारा क्षात्रधर्म यह सुनकर देव ने इस प्रकार कहा-मुझ जैसे राग-द्वेष से रहित तेईस जिनवर इस भुवन में और होंगे और मेरा परमधर्म और भी जो विशिष्ट कर्म हैं, वे सब युगान्त के दिनों में नष्ट हो जायेंगे। अग्निमय और जो श्रीधर्मतीर्थ को प्रकट करेंगे। जिस प्रकार इनके, उसी प्रकार उन बाईस तीर्थंकरों के आगामी शरीर ग्रहण विषमय मेघों की वर्षा होगी। तब जिन्होंने तृष्णारूपी कदलीकन्द का नाश कर दिया है ऐसे जिनेन्द्र की राजा करने और छोड़नेवाले जन्मान्तरों का कथन उन्होंने किया और कहा-जिसने अपने मुखचन्द्र से चन्द्रकिरणों ने स्तुति कीको पराजित कर दिया है, ऐसा तुम्हारा पुत्र और मेरा नाती यह मरीचि श्री वर्धमान के नाम से चौबीसवाँ घत्ता-हे जिनसंत भगवन्त, आपके दिखने पर पाप नष्ट हो जाता है। और मनुष्य को सम्पूर्ण पवित्र त्रिजगनाथ और तीर्थकर होगा। तब द्विज कपिल जिसका शिष्य है ऐसा महान् भरत का पुत्र यह सुनकर केवलज्ञान उत्पन्न हो जाता है ॥१३॥ प्रसन्नचित होकर खूब नाचा। यह मूर्ख होकर मिथ्यात्व को प्राप्त होगा। मेरा अहंकार छोड़कर मरेगा। घत्ता-कपिल का गुरु तथा सांख्यसूत्रों में निपुण देव होगा। विनय करनेवाले अपने पुत्र से आदरणीय ऋषभजिन बार-बार कहते हैं ॥१२॥ हे वीतराग महान देवदेव, आपकी जय हो। आपकी अनेक देव निर्वाण सेवा करते हैं। आपके शरीर पर वस्त्र नहीं हैं, पास में नारी नहीं है। हे देव, आप सचमुच काम का नाश करनेवाले हो। आपके पास न श्री का पालन करनेवाले क्रीड़ा के विपुल शैल के समान बलवान् पहाड़ों सहित धरती को धारण करने चाप है, न चक्र है, न खड्ग है, न शूल है, न दण्ड है और न कराल-कृपाण है। हे देव, आप निश्चय से की लीलाबाले तुम्हारे-जैसे न्यायानुगामी ग्यारह चक्रवर्ती भूमितल पर होंगे। नव बलभद्र, नव नारायण भी शत्रुओं के लिए गम्य नहीं हैं। in Education Internator For Private & Personal use only www.jain-503.
SR No.002738
Book TitleAdi Purana
Original Sutra AuthorPushpadant
Author
PublisherJain Vidyasansthan Rajasthan
Publication Year2004
Total Pages712
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size147 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy