SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 36
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
In the Mahapurana, the Uttara Purana, it is said that Sagara became a Chakravarti due to his remaining punya (merit). Knowing this, Maniketu approached Sagara and said, "Why do you remember? We both used to say in the Achyuta heaven that whoever among us would be born first on earth would guide the other." "O Bhavy (noble one), you have enjoyed the essence of the human birth, the kingdom, for a long time. What is the benefit of these enjoyments, which are like the fangs of a serpent, causing fear? O King, now strive for liberation." Even after Maniketu said this, Sagara remained indifferent. This is understandable, for how can the path of liberation be attained without the grace of time? Knowing Sagara's indifference, Maniketu engaged in other conversations and returned. This is also appropriate, for those who know the order of things, even if they speak harshly, do not act against someone's will, even for their own good. "These enjoyments are despicable, they make people deviate from their own words, they generate sin, and they are very difficult to abandon." Thus, Maniketu, having attained detachment, went to heaven. Then, after some time, Maniketu devised another plan to make the king embrace austerity and descended to earth. He assumed the form of a Charan Muni, endowed with many qualities. He was like the moon in radiance, like the sun in brilliance, and like Kamadeva in the beauty of his body. Thus, having conquered his senses, he cultivated supreme restraint and, after paying homage to the Jina, he stayed in Sagara's temple. Seeing him, Sagara was astonished and asked, "Why have you adopted this state of austerity?" The Charan Muni replied, "Youth is consumed by old age, life is diminishing every moment, this body is impure, sinful, difficult to control, and a vessel of suffering, therefore it is worthy of abandonment. There is always a union with undesirable things and a separation from desirable things. This whirlpool of the world has been going on since time immemorial and yet it continues endlessly. All this state of the living being is caused by the enemies in the form of karma. Therefore, I will burn these karma-enemies with the fire of austerity and attain the eternal purity, like a golden gem, and attain liberation."
Page Text
________________ महापुराणे उत्तरपुराणम् सगरश्चक्रव]ष शेषैः पुण्यैरभूदसौ। इति बुद्ध्वा विशां नाथमुपगम्येदमब्रवीत् ॥ ८॥ स्मरस्यावां वदिष्यावस्तवं कल्पेऽच्युताये। प्रारमहीगतमत्रस्थो 'बोधयत्वावयोरिति ॥ २॥ मनुष्यजन्मनः सार' साम्राज्यं चिरमन्वभूत् । किं भोगै गिभोगाभैर्भो भव्यैभिर्भयावहैः ॥ ८३॥ उत्तिष्ठ स्वविभो मुक्तावित्यस्य विमुखोऽभवत् । चक्रवर्ती स सिदयध्वा काललब्ध्या विना कुतः ॥ ८४ ॥ ज्ञात्वा तत्तस्य वैमुख्यमन्यालापैय॑वर्तयत् । हितेनापि न कुर्वन्ति विप्रियं क्रमवेदिनः ॥ ८५॥ धिग्भोगानीदशान्स्वोक्तेरेवं च्यावयतोऽधदान् । दुस्त्यजानिति निर्विणो मणिकेतुरगाद् दिवम् ॥ ८६॥ उपायमेकमालोच्य ततो ग्राहयितु पुनः । मणिकेतुमहीपालमवतीर्य महीतलम् ॥ ८७॥ आलम्ब्य लक्षणैर्लक्ष्य कान्त्येन्दु भानुमाभया । वामेन वपुषा कामं निर्जित्य विजितेन्द्रियः ॥ ८८ ॥ चारणत्वं समासाद्य भावयन् संयम परम् । तस्थौ जिनेन्द्रान् वन्दित्वा सगरस्य जिनालये ॥ ८९ ॥ दृष्ट्वा तं विस्मयापखो वयस्यस्मिन्निदं कुतः । तपस्तवेति पपृच्छ नृपः सोऽप्यन्यथाब्रवीत् ॥ ९॥ यौवनं जरसा प्रास्यं गलत्यायुः प्रतिक्षणम् । हेयः कायोऽशुचिः पापी दुर्धरो दुःखभाजनम् ॥ ११ ॥ सर्वदानिष्टसंयोगो वियोगश्चेष्टवस्तुभिः । गतोऽनादिर्भवावर्तः पुनश्चानन्त एव सः॥ ९२ ॥ कर्मारिभिरिदं सर्व दग्ध्वा तानि तपोऽग्निना । यास्याम्यनश्वरी शुद्धिं यथाई कनकोपलः ॥ १३ ॥ मित्र महाबल कहाँ उत्पन्न हुआ है ? इच्छा होते ही उसने अवधिज्ञानके प्रकाशसे जान लिया कि वह बाकी बचे हुए पुण्यसे सगर चक्रवर्ती हुआ है। ऐसा जानकर वह सगर चक्रवर्तीके पास पहुँचा और कहने लगा ।।८०-८१॥ कि 'क्यों स्मरण है ? हम दोनों अच्युत स्वर्गमें कहा करते थे कि हमलोगोंके बीच जो पहले पृथिवीपर अवतीर्ण होगा उसे यहाँ रहनेवाला साथी समझावेगा॥२॥ हे भव्य ! मनुष्यजन्मके सारभूत साम्राज्यका तू चिरकाल तक उपभोग कर चुका है। अब सपके फणाके समान भय उत्पन्न करनेवाले इन भोगोंसे क्या लाभ है ? हे राजन् ! अब मुक्तिके लिए उद्योग कर'। मणिकेतुके इतना कहनेपर भी वह चक्रवर्ती इससे विमुख रहा सो ठीक ही है क्योंकि मुक्तिका मार्ग काललब्धिके बिना कहाँसे मिल सकता है ? ॥८३-८४ ॥ सगर चक्रवर्तीकी विमुखता जान मणिकेतु अन्य वार्तालाप कर वापिस लौट गया सो उचित ही है क्योंकि अनुक्रमको जाननेवाले परुष अहितकी बात जाने दो, हितके द्वारा भी किसीकी इच्छाके विरुद्ध काम नहीं करते॥५॥ इन भोगोंको धिक्कार है जो कि मनुष्योंको इस प्रकार अपने कहे हुए वचनोंसे च्युत करा देते हैं, पाप उत्पन्न करनेवाले हैं और बड़ी कठिनाईसे छोड़े जाते हैं। इस तरह निर्वेदको प्राप्त होता हा मणिकेतु देव स्वर्ग चला गया ॥ ८६ ॥ फिर कुछ समय बाद मणिकेतुदेव राजाको तप ग्रहण करानेका एक दूसरा उपाय साचकर पृथिवीपर आया ॥८७ ।। उसने चारण ऋद्धिधारी मुनिका रूप बनाया । वह मुनि अनेक लक्षणोंसे युक्त था, कान्तिसे चन्द्रमाको, प्रभासे सूर्यको और सुन्दर शरीरसे कामदेवको जीत रहा था। इस प्रकार जितेन्द्रिय हो उत्कृष्ट संयमकी भावना करता हुआ वह मुनि जिनेन्द्र भगवानकी वन्दनाकर सगर चक्रवर्तीके चैत्यालयमें जा ठहरा ॥८५-८६ ।। उस चारण मुनिको देख चक्रवर्तीको बड़ा आश्चर्य हुआ । उसने पूछा कि आपने इस अवस्थामें यह तप क्यों धारण किया है ? चारण मुनिने भी झूठमूठ कहा कि यह यौवन बुढ़ापाके द्वारा ग्रास्य है-प्रसनेके योग्य है, आयु प्रतिक्षण कम हो रही है, यह शरीर चूँकि अपवित्र है, पापी है, दुर्धर है, और दुःखोंका पात्र है अतः छोड़नेके योग्य है। सदा अनिष्ट वस्तुओंका संयोग और इष्ट वस्तुओंका वियोग होता रहता है । यह संसार रूपी भँवर, अनादि काल से बीत रही है फिर भी अनन्त ही बनी हई है। जीवकी यह सब दशा कर्मरूप शत्रुओंके द्वारा की जा रही है अतः मैं तपरूपी अनिके द्वारा उन कर्म-शत्रुओंको जलाकर सुवर्ण पाषाणके समान अविनाशी शुद्धिको प्राप्त होऊँगा-मोक्ष प्राप्त करूँगा ॥६०-६३ ॥ १ बोधयित्वा ल० । २ हे ग०। ३ अस्यां दशायाम् । ४ सोऽपीत्यथाब्रवीत् क०, ख०, ग०,१०। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002728
Book TitleUttara Purana
Original Sutra AuthorGunbhadrasuri
AuthorPannalal Jain
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year2000
Total Pages738
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Mythology
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy