SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 415
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
404 The chariots, having obtained their turn after a long time, bowed down their banners and ran towards the enemies with their tongues lolling out. ||177|| The chariot commanders, mounted on chariots fully equipped with all weapons, roared like lions caged in cages. ||178|| In that battle, the groups of chariots were moving in the blood and flesh mud of the dead crushed by the collision of wheels, like small boats in a sea. ||179|| The chariots with wounded legs were moving with great difficulty in the battlefield filled with spears, swords, lances and chakras. ||180|| At that time, the victorious one, whose prowess was increasing like the sun mounted on the constellation Taurus, mounted on a chariot equipped with all kinds of weapons, was shining with a group of sharp rays of arrows in front of him, and was breaking through the darkness of the enemy. ||181-182|| Or, that victorious one was imitating a good physician or doctor, because just as a physician removes bad blood with the tip of a weapon, so also that victorious one was removing the blood of wicked enemies with the tip of a sword. Just as a physician knows the action of wielding a weapon, so also that victorious one knows the action of wielding a weapon, and just as a physician removes a surgical instrument, so also that victorious one was removing the enemy-like surgical instrument. ||183|| The arrows shot by him were falling on the flags of the enemies like comets, giving them pain and announcing bad news. ||184|| At that time, the victorious one was behaving like the flag of the Soma dynasty, breaking the staffs of the flags of the enemies, making all the enemies powerless and without lineage. ||185|| Many of the enemies whose flags were torn were standing like dead for a moment, for it is true that beings are not counted by their lives, but proud men consider pride to be their life. ||186|| Burning brightly 1 Opportunity. 'Paryayo'vasare krama' iti abhidhanat. 2 Prapya. 3 Vidvisam prati lo. 4 Ayudha. 5 Samyam. 6 Garjanti sma. 7 Panjarai lo. 8 Raksane. 9 Mandanauriva. 10 Kshatapada. 11 Sajjikritam. 12 Samprapya. 13 Vrishabharasim iva. 14 Karvalena samutsrishtardustras. 15 Anugatavan. R gatau landi rupam. Manviyah lo. 16 Samutsrishtas. 17 Iva. 18 Anugata. 19 Jayas. 20 Na jivanti. 21 Jayantiti jayam tam. 22 Abhimukhamagata. 23 Agnim abhi patanga. 24 Shalabha iva lo.
Page Text
________________ ४०४ महापुराणम् चिरात् पर्याय'मासाद्य प्रनत्यत्केतवो रथाः । जविभिाजिभियुंढा प्राधावन् विद्विषः' प्रति ॥१७७॥ निश्शेषहे तिपूर्णेषु रयेष रथनायकाः। तुला' 'जगणुरारुह्य पिजरैः कुञ्जरारिभिः ॥१७॥ चक्रसंघट्टसम्पिष्टशवासृग्मांसकर्दमे । रथकटयाश्चरन्ति स्म 'तत्राब्धौ मन्दपोतवत् ॥१७॥ क न्तासिप्रासचक्राविसङकीण वणितक्रमाः१० । अक्रामन् कृच्छकृच्छे ण रणे रथतुरङगमाः ॥१८०॥ तदा सन्नद्धसंयुक्तसर्वायुधभृतं रथम् । सङक्रम्य वृषभं३ वाऽर्कः समारूढपराक्रमः ॥१८१॥ पुरोज्वलत्समुत्सर्पच्छरतीक्षणांशु सन्ततिः । शत्रुसन्तमसं भिन्दन् बालार्कमजयज्जयः ॥१८२॥ "मण्डलानसमुत्सृष्टदुष्टास्त्रः शस्त्रकर्मवित् । जयो भिषजमन्वयः१५ शत्रुशल्यं समुद्धरन् ॥१३॥ ध्वजस्योपरि धूमो वा तेनाकृष्टो"न" सायकः । पपात तापमापाद्य सूचयनशुभं द्विषाम् ॥१८४॥ ध्वजदण्डान् समाखण्ड्य विद्विषो ऽन्वीतपौरुषान् । कुर्वन् सर्वान् सनिशान सोमवंशध्वजायते ॥१८॥ विच्छिन्नकेतवः केचित् क्षणं तस्थुमता इव । प्राणन प्राणिनः२० कित्रु मानप्राणा हि मानिनः ॥१८६॥ प्रज्वलन्तं "जयन्तं ते जयं तं सोडमक्षमाः । सह सर्वेऽपि २२सम्पेतुः अभ्यग्नि शलभा यथा ॥१८७॥ वेगशाली घोड़े जिनमें जुते हुए हैं ऐसे रथ चिरकालमें अपना नम्बर (बारी) पाकर शत्रुओंके प्रति दौड़ने लगे ॥१७७॥ रथोंके स्वामी, सम्पूर्ण शस्त्रोंसे भरे हए रथोंपर सवार हो पिंजरों में बन्द हुए सिंहोंकी तुलना धारण करते हुए गरज रहे थे ॥१७८॥ उस युद्ध में पहियोंके संघट्टन से पिसे हुए मुरदोंके खून और मांसकी कीचड़ में रथोंके समूह ऐसे चल रहे थे मानो किसी समुद्र में छोटी छोटी नावें ही चल रही हों ॥१७९॥ बरछा, तलवार, भाले और चक्र आदिसे भरे हुए युद्धक्षेत्रमें घायल पैरोंवाले रथके घोड़े बड़े कष्टसे चल रहे थे ॥१८०॥ उसी समय तैयार हुए तथा जुड़े हुए सब प्रकारके शस्त्रोंसे व्याप्त रथपर आरूढ़ होनेसे जिसका पराक्रम वृषभ राशिपर आरूढ़ हुए सूर्य के समान बढ़ रहा है, जिसके आगे चलते हुए बाणरूपी तीक्ष्ण किरणों का समूह प्रकाशमान हो रहा है और जो शत्रुरूपी अन्धकारको भेदन कर रहा है ऐसे उस जयकुमारने उदय होता हुआ बाल-सूर्य भी जीत लिया था ॥१८१-१८२॥ अथवा वह जयकुमार किसी अच्छे वैद्य या डाक्टरका अनकरण कर रहा था क्योंकि जिस प्रकार वैद्य शस्त्रकी नोंकसे बिगड़ा हुआ खून निकाल देता है उसी प्रकार वह जयकुमार भी तलवारकी नोंकसे दुष्टशत्रुओंका खून निकाल रहा था, जिस प्रकार वैद्य शस्त्र चलानेकी क्रियाको जानता है उसी प्रकार वह जयकुमार भी शस्त्र चलानेकी क्रिया जानता था और वैद्य जिस प्रकार शल्यको निकाल देता है उसी प्रकार जयकुमार भी शत्रुरूपी शल्यको निकाल रहा था ॥१८३॥ उसके द्वारा चलाये हुए बाण शत्रुओंको संताप उत्पन्नकर अशुभकी सूचना देते हुए धूमकेतुके समान उनकी ध्वजाओंपर पड़ रहे थे ॥१८४॥ उस समय शत्रओंकी ध्वजाओंके दंडोंको खंड खंड कर सब शत्रुओं को पौरुषहीन तथा वंशरहित करता हुआ जयकुमार सोमवंशकी ध्वजाके समान आचरण कर रहा था ॥१८५॥ जिनकी पताकाएं छिन्नभिन्न हो गई हैं ऐसे कितने ही शत्रु क्षगभरके लिये मरे हुएके समान खड़े थे सो ठीक ही ह क्योंकि प्राणोंसे ही प्राणी नहीं गिने जाते किन्तु अभिमानी मनुष्य अभिमानको ही प्राण समझते हैं ॥१८६॥ अच्छी तरह जलते हुए १ अवसरम् । 'पर्यायोऽवसरे क्रमे' इत्यभिधानात् । २ प्राप्य । ३ विद्विषं प्रति ल० । ४ आयुध । • ५ साम्यम् । ६ गर्जन्ति स्म । ७ पञ्जरैः ल०। ८ रक्षणे । ६ मन्दनौरिव । १० क्षतपादाः । ११ सज्जीकृतं । १२ सम्प्राप्य । १३ वृषभराशिमिव । १४ करवालेन समुत्सृष्टदुष्टास्रः। १५ अनुगतवान् । ऋ गतौ लङि रूपम् । मन्वीयः ल० । १६ समुत्सृष्टः । १७ इव । १८ अनुगत । १६ जयः । २० न जीवन्ति । २१ जयतीति जयन् तम् । २२ अभिमुखमागताः । २३ अग्निमभि पतङ्गाः । २४ शलभा इव ल०। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002723
Book TitleMahapurana Part 2 Adipurana Part 2
Original Sutra AuthorJinsenacharya
AuthorPannalal Jain
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1951
Total Pages568
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Mythology, & Story
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy