SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 234
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## The Thirty-Seventh Chapter There were eighty-four lakh elephants, equal in number to the Airavata elephants. ||23|| There were eighty-four lakh chariots, their speed like that of the mind and wind, or like the sun's chariot racing. ||24|| There were eighteen crore horses, their hooves washed with the sacred Ganges water, capable of traversing earth, water, and sky. ||25|| There were eighty-four crore foot soldiers, renowned for their valor and adherence to the Purusha Vrata. ||26|| The body of the King Bharat was bound with vajra, adorned with vajra rings, and pierced with vajra nails, making it impenetrable. ||27|| His body was square, with perfectly proportioned limbs, beautifully assembled, and adorned with the first type of Samchaturasra adornment. ||28|| His body, with the hue of heated gold, possessed sixty-four auspicious marks, and was adorned with fragrant substances, making it naturally beautiful. ||29|| His strength surpassed that of the six-continent kings combined. ||30|| His rule, symbolized by the chakra, extended to the ocean, and was upheld by powerful kings who wore it on their heads. ||31|| He was surrounded by thirty-two thousand crowned kings, making him appear like Mount Meru, surrounded by the Kulachala mountains. ||32|| He had thirty-two thousand well-organized countries, making his chakra-bearing territory vast and magnificent. ||33|| He had thirty-two thousand queens, born of noble lineage, their beauty and radiance like pure mines of light. ||34|| He had thirty-two thousand beloved wives, given by Mlechchha kings and others, who embodied the stories of Apsaras on earth. ||35|| He had thirty-two thousand concubines, with delicate bodies, their captivating glances like love-inspiring arrows, conquering the world. ||36||
Page Text
________________ सप्तत्रिंशत्तमं पर्व दिव्यरत्नविनिर्माण रथास्तावन्त एव हि । मनोवायुजवाः सूर्यरथप्रस्पधिरंहसः ॥ २४ ॥ कोटयोऽष्टादशाश्वानां भूजलाम्बरचारिणाम् । यत्खुराग्राणि धौतानि पूर्तस्त्रिपथगा जलः ।। २५ ।। चतुभिरधिकाशीतिः कोटयोऽस्य पदातयः । येषां सुभट सम्मर्वे निरूढं" पुरुषव्रतम् ।। २६ ।। वास्थिबन्धनं वज्रं वलयं वेष्टितं वपुः । वज्रनाराचनिभिन्नम् श्रभेद्यमभवत् प्रभोः ॥ २७ ॥ समसुप्रविभक्ताङ्गं चतुरस्रं' सुसंहति । वपुः सुन्दरमस्यासीत् संस्थानेनादिना विभोः ॥ २८ ॥ निष्टतकनकच्छायं सच्चतुःषष्टिलक्षणम् । रुरुचे व्यञ्जनैस्तस्य निसर्गसुभगं वयुः ।। २६ ।। शारीरं यच्च यावच्च बलं षट्खण्ड भूभुजाम् । ततोऽधिकतरं तस्य बलमासीद् बलीयसः ॥ ३० ॥ शासनं तस्य चक्राङकम् आसिन्धोरनिवारितम् । शिरोभिरूड मारूढविक्रमैः पृथिवीश्वरैः ॥ ३१ ॥ द्वात्रिंशन्मौलिबद्धानां सहस्राणि महीक्षिताम् । कुलाचलं रिवाद्रीन्द्रः स रेजे यैः परिष्कृतः ॥ ३२ ॥ तावन्त्येव सहस्राणि देशानां सुनिवेशिनाम् । यैरलङ्कृतमाभाति चक्रभृत्क्षेत्रमायतम् ॥ ३३ ॥ "कलाभिजात्यसम्पन्ना देव्यस्तावत्प्रमास्स्मृताः । रूपलावण्य कान्तीनां याः शुद्धाकरभूमयः ॥ ३४ ॥ म्लेच्छराजादिभिर्दत्ताः तावन्त्यो नृपवल्लभाः । अप्सरः संकथाः क्षोणों यकाभिरवतारिताः ३५ ॥ प्रवरुद्धाश्च तावन्त्यः तन्व्यः कोमल विग्रहाः । मदनोद्दीपनैर्यासां दृष्टिबाणैजितं जगत् ।। ३६ ।। भित हैं ऐसे ऐरावत हाथीके समान चौरासी लाख हाथी थे ||२३|| जिनका वेग मन और वायुके समान है अथवा जिनकी तेज चाल सूर्य के साथ स्पर्धा करनेवाली है ऐसे दिव्य रत्नोंके वने हुए उतने ही अर्थात् चौरासी लाख ही रथ थे || २४|| जिनके खुरोंके अग्रभाग पवित्र गंगाजलसे धुले हुए हैं और जो पृथिवी, जल तथा आकाशमें समान रूपसे चल सकते हैं ऐसे अठारह करोड़ घोड़े हैं ||२५|| अनेक योद्धाओंके मर्दन करने में जिनका पुरुषार्थ प्रसिद्ध है ऐसे चौरासी करोड़ पैदल सिपाही थे ||२६|| महाराज भरतका शरीर वज की हड्डियों के बन्धन और वजू के ही वेष्टनोंसे वेष्टित था, वज्रमय कीलोंसे कीलित था और अभेद्य अर्थात् भेदन करने योग्य नहीं था । भावार्थ- उनका शरीर वज्रवृषभनाराचसंहननका धारक था ॥२७॥ उनका शरीर चतुरस्र था- चारों ओरसे मनोहर था, उसके अंगोपांगों का विभाग समानरूपसे हुआ था अंगों की मिलावट भी ठीक थी और समचतुरस्र नामके प्रथम संहननसे अत्यन्त सुन्दर था ||२८|| जिसकी कान्ति तपाये हुए सुवर्णके समान थी और जिसपर चौंसठ लक्षण थे ऐसा उसका स्वभावसे ही सुन्दर शरीर तिल आदि व्यञ्जनोंस बहुत ही सुशोभित हो रहा था ॥२९॥ छहों खण्डक राजाओं का जो और जितना कुछ शारीरिक बल था उससे कहीं अधिक बल उस बलवान् भरतके शरीरमें था ॥३०॥ जिसका चक्र ही चिह्न है और समुद्रपर्यन्त जिसे कोई नहीं रोक सकता ऐसे उसके शासनको बड़े बड़े पराक्रमको धारण करनेवाले राजालोग अपने शिरपर धारण करते थे ।। ३१ ।। उनके बत्तीस हजार मुकुटबद्ध राजा थे, उन राजाओंसे वेष्टित हुए महाराज भरत कुलाचलोंसे घिरे हुए सुमेरु पर्वत के समान सुशोभित होते थे ||३२|| महाराज भरतके अच्छी अच्छी रचनावाले बत्तीस हजार ही देश थे और उन सबसे सुशोभित हुआ चक्रवर्तीका लम्बा चौड़ा क्षेत्र बहुत ही अच्छा जान पड़ता था ।। ३३ । उनके उतनी ही अर्थात् बत्तीस हजार ही देवियां थीं जो कि उच्च कुल और जाति सम्पन्न थीं तथा जो रूप लावण्य और कान्तिकी शुद्ध खानिके समान जान पड़ती थीं ||३४|| इनके सिवाय जिन्होंने पृथिवीपर अप्सराओंकी कथाओं को उतार लिया था ऐसी म्लेच्छ राजा आदिकों के द्वारा दी हुई बत्तीस हजार प्रियरानियां थीं ।। ।। ३५ ।। इसी प्रकार जिनका शरीर अत्यन्त कोमल था और कामको उत्तेजित करने १ चतुरशीतिलक्षा एव । २ वेगाः । -ल० । ७ कीलितम् । ८ मनोज्ञम् । ३ गंगा । ४ प्रसिद्धम् । ६ सुसम्बद्धम् । १० भूभुजाम् । Jain Education International २२३ For Private & Personal Use Only ५ पौरुषम् । ६ बन्धनैर्वा ११ कुलजात्यभि -ल० । www.jainelibrary.org
SR No.002723
Book TitleMahapurana Part 2 Adipurana Part 2
Original Sutra AuthorJinsenacharya
AuthorPannalal Jain
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1951
Total Pages568
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Mythology, & Story
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy