________________
व्याख्या
१५१
(११) प्रत्याख्यान-पारणा-सूत्र : मूल : उग्गए सूरे नमोक्कार-सहियं 'पच्चक्खाणं
कयं तं पच्चक्खाणं सम्मं कारण फासियं, पालियं, तीरियं किट्टियं, सोहियं, आराहि ।
जं च न आराहों, तस्स मिच्छामि दुक्कडं । अर्थ : सूर्योदय होने पर जो नमस्कारसहित प्रत्याख्यान....
किया था, वह प्रत्याख्यान [मन, वचन] शरीर के द्वारा सम्यकरूप से स्पृष्ट, पालित, शोधित, तीरित, कीर्तित, एवं आराधित किया, एवं जो सम्यक् रूप से आराधित न किया हो, तो उसका दुष्कृत मेरे
लिए मिथ्या हो। व्याख्या:
प्रत्याख्यान पारने के छह अंग बतलाए गए हैं। अस्तु, मूलपाठ के अनुसार निम्नलिखित छहों अंगों से प्रत्याख्यान की आराधना करनी चाहिए
१. फासियं (स्पृष्ट अथवा स्पर्शित)-गुरुदेव से या स्वयं विधिपूर्वक प्रत्याख्यान लेना।
२. पालियं (लित)-प्रत्याख्यान को बार-बार उपयोग में ला कर सावधानी के साथ उसकी सतत रक्षा करना।
३ सोहियं (शोधित)--कोई दूषण लग जाय, तो सहसा उसकी शुद्धि, करना, अथवा 'सोहियं' का संस्कृत रूप ‘शोभित' भी होता है । इस दशा में अर्थ होगा--गुरुजनों को साथियों को अथवा अतिथि जनों को भोजन देकर स्वयं भोजन करना, प्रत्याख्यान की शोभा बढ़ाना ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org