________________
होता है ।
खरोष्ट्रमार्जारकुर्कुरसर्पादिवत् अप्रशस्तविहायोगतिनाम ।
ऊँट, गधा, बिल्ली, कुत्ता, सर्प आदि के समान कुटिल गति को अप्रशस्त विहायोगति कहते हैं । (त.वृ. श्रु. 8 / 11 )
त्रस नामकर्म
जस्स कम्मस्सुदएण जीवाणं संचरणासंचरणभावो होदि तं कम्मं तसणामं । जिस कर्म के उदय से जीवों के गमनागमन भाव होता है वह त्रस नामकर्म है। (ET 13/365) जस्स कम्मस्स उदएण जीवाणं तसत्तं होदि, तस्स कम्मस्स तसेत्ति सण्णा, कारणे कज्जुवयारादो ।
जिस कर्म के उदय से जीवों के सपना होता है, उस कर्म की 'स' यह संज्ञा कारण में कार्य के उपचार से है । ( ध 6/61)
( रा. वा. 8 / 11 )
त्रसनाम द्वीन्द्रियादीनां चलनोद्वेजादियुक्तं त्रसकायं करोति । त्रस नाम कर्म चलन, उद्वेजन आदि युक्त द्वीन्द्रिय आदि रूप करता है ।
यदुदयाद् द्वीन्द्रियादिषु जन्म तत्त्रसनाम ।
जिसके उदय से द्वीन्द्रियादिक में जन्म होता है वह त्रस नामकर्म है ।
(स. सि. 8 / 11 )
सकाय को
(क. प्र. / 32 )
त्रसनामकर्मणो जीवविपाकिन उदयापादित वृत्तिविशेषाः त्रसा इति व्यपदिश्यन्ते ।
जीव विपाकी स नामकर्म के उदय से उत्पन्न वृत्ति विशेषवाले जीव त्रस कहे जाते हैं । ( रा. वा. 2 / 12 ) विशेष - यदि त्रसनामकर्म न हो, तो द्वीन्द्रिय आदि जीवों का अभाव हो जायेगा । किन्तु ऐसा नहीं है, क्योंकि, द्वीन्द्रिय आदि जीवों का सद्भाव पाया जाता है । (ध. 6/61)
Jain Education International
स्थावर नामकर्म
जस्स कम्मस्स उदएण जीवो थावरत्तं पडिवज्जदि तस्स कम्मस्स
थावरसण्णा ।
(90)
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org