________________
1, 2. प्रणाम क्रिया को करने वाला 'छात्र' है और 'गुरु' क्रिया का कर्म है I अतः इसको क्रमशः कर्त्ता कारक और कर्म कारक कहा गया है।
3. 'धोना' क्रिया का सम्पादन पानी से होता है ।
अतः इसे करण कारक कहा गया है।
I
4.
5.
6.
7.
8.
'जीना' क्रिया 'सुख के लिए ' है । अतः इसे सम्प्रदान कारक कहा गया है।
'गिरना' क्रिया पेड़ से हुई है ।
अतः 'गिरना' क्रिया का होना पेड़ से है । अतः इसे अपादान कारक कहा गया है ।
इस वाक्य में 'राज्य' का संबंध क्रिया से नहीं है ।
अतः इसको कारक नहीं कहा गया है किन्तु यह विभक्ति राज्य का संबंध शासन से बताती है ।
इस वाक्य में 'गरजने' की क्रिया आकाश में हुई है । अतः इसको अधिकरण कारक कहा गया है।
'हे बालक' इसका 'पढ़ना' क्रिया से कोई संबंध नहीं है । अतः इसको (संबोधन को ) कारक नहीं माना गया है।
इससे यह अर्थ निकला कि कारक वही कहलाता है जिसका क्रिया के साथ सीधा संबंध हो ।
यदि हम कारक और विभक्ति प्रत्ययों को मिलाकर लिखें तो निम्नलिखित रूप हमारे सामने आता है ।
प्रथमा विभक्ति
द्वितीया विभक्ति
तृतीया विभक्ति
चतुर्थी विभक्ति
पंचमी विभक्ति
(26)
Jain Education International
कर्त्ता कारक
कर्म कारक
करण कारक
सम्प्रदान कारक
अपादान कारक
प्राकृतव्याकरण: सन्धि-समास-कारक - तद्धित स्त्रीप्रत्यय-अव्यय
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org