________________
vinANAhvvvvvvny
NAarvvvv
-
४८०
आदर्श जीवन ।
wwwwwwwwwwwwwwwwwwwwmarwar जयानन्दमूरि-आत्मारामजी-महाराजजीको सच्चे गुरु तरीके माननेवाले हर एक जैन बच्चेके लिए स्वर्णाक्षरों में लिख लेने वाला हुआ है, क्योंकि “ मेरेबाद पंजाबकी सार संभाल वल्लभ लेवेगा" इस गुरु वचनको श्रीसंघ पंजाबने आजके रोज आप को उन गुरु महाराज के पट्ट पर कायम करके सत्य कर दिया है। मैं श्री संघ पंजाबको अनेकशः धन्य वाद देता हूँ और शासन देव से प्रार्थना करता हूँ कि आपका इकबाल बहुत बढ़े, ताकि गुरु महाराजका नाम अधिक रोशन होवे ।।
__ मंगलवार. ) आपके चरणों के किङ्करमार्गशीर्ष शुक्ला षष्ठी-सप्तमी--
ता. २-१२-२४. ललित की अनेकशः वंदना। (नोट) यहाँ घाटकोपरमें इस बातकी खुशी सकल श्री संघमें फैल गई है । कल अष्टमीको श्रीफलकी प्रभावना तथा पूजा पदाने का श्रीसंघ का विचार है । कुछ साधर्मिवात्सल्य या अमुक रकम महावीर जैन विद्यालय को इस प्रसंग की खुशी में देनेका विचार भी श्रीसंघ का है जो बने सो खरा ।
द० सेवक ललित की वंदना । लघु सेवक की त्रिकाल वंदना स्वीकारनी जी सेवकों की चिरकाल की आशा आज सफल आपश्री जी ने करी है और सेवक वर्गकी पदवियों की शोभा भी अब ही हुई है जो आप श्री तख्त नशीन हुए हैं। सच्चा वारसा आप श्रीजीकोही प्राप्त हुआ है। x x x x द० सेवक उमंगकी वंदना।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org