________________
आदर्श जीवन।
सेठ हँस पड़े और स्नेहसे सिरपर हाथ फिराते हुए बोले:"कल्याण हो बेटा ! तुम शासनको दिपाओगे और अपने कुलको उज्जवल करोगे।"
__ आप वापिस लौट आये । आत्मारामजी महाराजने पूछाः" सेठके पास हो आया ? " ___हाँ साहब ।" कह कर आप एक और जा बैठे और पढ़ने में लीन हुए। ___दूसरे दिन सेठ आये। उन्होंने सारी बातें महाराज साहबको सुनाई और प्रसन्नता प्रकट की। महाराजने भी कहाः" सेठजी ! मैंने जिस दिनसे इसे देखा है उसी दिनसे मेरे हृदयमें भी ये ही भाव हैं । ऐसे जीवोंहीसे शासनकी ज्योति अखंड जागती रहेगी।"
इसी वर्ष ( यानी सं. १९४२ में ) पालीताणेके राजाके साथ जैन श्रीसंघका जो मुकदमा चलता था उसका फैसला हुआ। सिद्धाचलजीकी यात्राके लिए जानेवालोंसे राजा जो मूडका (प्रत्येक व्यक्तिसे टेक्स ) लिया करता था वह बंद हुआ
और तीर्थों तथा यात्रियोंकी हिफाजतके लिए जैनोंसे, राजाको पन्द्रह हजार रुपये सालाना दिलायाजाना नक्की हुआ । ..इस निमित्तसे बड़ोदेके सेठ गोकलभाई दुल्लभदास, भरोचके सेठ अनूपचंद मलूकचंद, सूरतके सेठ कल्याणभाई, धूलियाके ... 2
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org