SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 472
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ४२२ ] नाम के प्रतिरूप श्रुतांग के नाम में प्रश्न और व्याकरण; इन दो शब्दों का योग है, जिसका अर्थ है, प्रश्नों का विश्लेषण, उत्तर या समाधान। पर, श्राज इसका जो स्वरूप प्राप्त है, उससे स्पष्ट है कि इसमें प्रश्नोत्तरों का सर्वथा अभाव है । वर्तमान रूप आगम और त्रिपिटक एक अनुशीलन १०. पण्डवागरणाई (प्रश्नव्याकरण) प्रश्नव्याकरण का जो संस्करण प्राप्त है, वह दो खण्डों में विभक्त है। पहले खण्ड में पांच प्रस्रवद्वार - हिमा, मृषावाद (ग्रन्य) ग्रदन (चौरे ) ग्रब्रह्मचर्य तथा परिग्रह का स्वरूप बड़े विस्तार के साथ बतलाया गया है । द्वितीय खण्ड में पांच सवरद्वार- श्रहिंसा सत्य, दत्त (अचौर्य), ब्रह्मचर्य तथा निष्परिग्रह की विशद व्याख्या की गयी है । प्राचार्य अभयदेव सूरि की टीका के अतिरिक्त प्राचार्य नयविमल की भी इस पर टीका है । १. वर्तमान स्वरूप : समीक्षा स्थानांग सूत्र में प्रश्नव्याकरण के उपमा, संख्या, ऋषि-भाषित, श्राचार्य-भाषित, महावीर भाषित, क्षौमक' प्रश्न, कोमल प्रश्न, प्रादर्श - प्रश्न' तथा बाहुप्रश्न ; अध्ययनों की चर्चा है । इन दश + २. विद्या- विशेष जिससे वस्त्र में देवता का आहवान किया जाता है । - पाइअ सहमहावो, पृ० २८१ ४ [ खण्ड : २ प्रश्नाश्च पृच्छाः, व्याकरणानि च निर्वचनानि समाहारत्वात् प्रश्नव्याकरणम् । तत्प्रतिपादको ग्रन्योऽपि प्रश्नव्याकररणम । प्रश्ना अंगुष्ठादिप्रश्नविद्यास्ता व्याक्रियन्ते अभिधीयन्ते यस्मिन्निति प्रश्नव्याकरणम् । प्रवचन पुरुषस्य दशमेऽङ्गे । अयं च व्युत्पत्यर्थोऽस्य पूर्वकालेsभूत् । इदानीं त्वास्त्रवपंचकसंवरपंचकवाकृतिरेवोहोपलभ्यते - -1 -- अभिधान राजेन्द्र, पंचम भाग, पृ० ३९१ ३. विद्या - विशेष, जिससे दर्पण में देवता का आगमन होता है । --- पाइअसद्दमहाण्णवो, पृ० ५१ Jain Education International 2010_05 पावागरण दसाणं दस अज्झयरणाप०, तं. उवमा, संखा, इसिमासियाई, आयरियमासियाई महावीरभासियाई, खोमगपरिगाई, कोमलपसिणाई, अद्दागप सिणाई, अंगुट उपसणाई, बाहुपसिराई । --स्थानांग, स्थान १०,९० For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002622
Book TitleAgam aur Tripitak Ek Anushilan Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNagrajmuni
PublisherArhat Prakashan
Publication Year1982
Total Pages740
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & Literature
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy