________________
तमिलनाडु
जैन तीर्थ परिचायिका श्री महावीर स्वामी जैन मूलनायक : श्री महावीर स्वामी। मंदिर (चिन्ताद्रिपेट) मार्गदर्शन : चेन्नई शहर के चिन्ताद्रिपेट क्षेत्र में यह मंदिर बना हुआ है। पेढ़ी:
परिचय : भवन के दूसरे माले में मूलनायक श्री महावीरस्वामी विराजमान है। इनके दोनों में श्री महावीर स्वामी जैन मंदिर श्री धर्मनाथ जी एवं श्री शांतिनाथ जी विराजमान है। 61, मंगपति नायक्कन स्ट्रीट,
प्रथम तल पर गम्भारे में 19 इंच के श्वेत वर्ण के श्री सीमन्धरस्वामी विराजमान है। चिन्ताद्रिपेट, चेन्नई-2 सम्पर्क सूत्र :
मंदिरजी की प्रतिष्ठा पू. आचार्यदेव श्रीमद् विजय विक्रमसूरीश्वरजी म. सा. की शुभ निश्रा श्री एम. गौतमचन्दजी वैद में वि. सं. 2039 मिति श्रावण शुक्ला 14 दिनांक 17.8.1978 के शुभ दिन फोन : 8535699 सम्पन्न हुई।
श्री विजय मूलनायक : श्री विजय शांतिसूरीश्वर। शांतिसूरीश्वर जी मार्गदर्शन : चेन्नई शहर के चिन्ताद्रिपेट क्षेत्र में यह गुरु मंदिर बनाया गया है। गुरु मंदिर
परिचय : श्री विजय शांतिसूरीश्वर जी की श्वेत वर्णीय लगभग 4 फीट की प्रतिमाजी पेढ़ी:
विराजमान है। मंडप में दादागुरु श्री धर्मविजय जी म. सा. के चरण पादुका तथा श्री श्री विजय शांतिसूरीश्वरजी | दादागुरु श्री तीर्थविजयजी म. सा. के चरणपादुका स्थापित किये गये है। श्री पद्मावती गुरु मंदिर, 68,
देवी एवं श्री सरस्वती देवी की प्रतिमा भी स्थापित है। अरुणाचल नायक्कन स्ट्रीट, चिन्ताद्रिपेट, चेन्नई-2 फोन : 8551032 सम्पर्क सूत्र : श्री मिलापचन्दजी पांड़िया फोन : 5352728,
586792
चेन्नई के अन्य दर्शनीय मन्दिर
1. श्री आदिनाथ जैन मंदिर
62, तोलसिंगम स्ट्रीट, पेरम्बुर, चेन्नई-600 011
फोन : 5515356 2. श्री आदिनाथ जैन मंदिर
श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ संघ,
18, धर्मराजा कोईल स्ट्रीट, सैदापेट, चेन्नई-600015 3. श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर
3, बी. वी. नायक्कन स्ट्रीट ट्रिप्लीकेन, चेन्नई-600 005 4. श्री वेपेरी श्वे. मूर्तिपूजक जैन संघ
59, ई. वी. के. सम्पत रोड, वेपेरी, चेन्नई-7 फोन : 587580
5. श्री संभवनाथ जैन मंदिर
ई. वी. के. सम्पत रोड, महावीर कालोनी,
चेन्नई-7 6. श्री संभवनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट
33, ई. एच. रोड, व्यासरपाड़ी, चेन्नई-600 039 7. श्री संभवनाथ जैन मंदिर
11, सन्नदी स्ट्रीट, वडपलनी, चेन्नई-600 026
फोन : 4803831 8. श्री जिनदत्तसूरी जिनकुशलसूरी जैन ट्रस्ट
97, कोन्नुर हाई रोड, चेन्नई- 600 012 फोन : 6446293
-
-
168
Jucation International 2010_03
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org