________________
जैन तीर्थ परिचायिका
1. श्री दानवीर सेठ कपूरचंद राजमल जी
जैन धर्मशाला
बी. एस. लेन, चिकपेट क्रास, बेंगलोर-53
2. श्री तुरखीया जैन भवन
चौथा क्रास, गाँधीनगर, बेंगलोर
1. श्री आदिनाथ जैन भोजनशाला
बेंगलोर में तीर्थ यात्रियों को ठहरने हेतु स्थान
वी. एस. लेन, चिकपेट क्रास, बेंगलोर-53
3.
4. श्री दिगम्बर जैन भवन
भोजनशाला
Jain Education International 2010_03
श्री हीराचंद नाहर जैन भवन
नं. 26, तीसरा क्रास (जैन मन्दिर के निकट), गाँधीनगर, बेंगलोर - 9 फोन : 2203919, 2263805
18वां क्रास, आर. टी. स्ट्रीट, बेंगलोर - 9
मूलनायक : श्री पार्श्वनाथ भगवान, अर्द्ध पद्मासनस्थ ।.
मार्गदर्शन : यह तीर्थ शिमोगा नगर से 60 कि.मी., सागर से 60 कि.मी., तीर्थहल्ली से 30 कि.मी. दूर है। यहाँ प्रातः 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्राइवेट बसों का आवागमन रहता है। शिमोगा स्टेशन से बस अथवा टैक्सी द्वारा आया जा सकता है। तीर्थ पर भी टैक्सी एवं बस सुविधा उपलब्ध हो जाती है। कुंदाद्रि तीर्थ यहाँ से 65 कि.मी. तथा वारंग तीर्थ यहाँ से 85 कि.मी. दूर है।
2. श्रीमती विमलाबेन दलपतलाल जैन भोजनशाला तीसरा क्रास, गाँधीनगर, बेंगलोर - 9
परिचय : शांत, स्वच्छ, मनोरम वातावरण में स्थित इस तीर्थ की स्थापना विक्रम की सातवीं शताब्दी में श्री जिनदत्तराय के द्वारा हुई जो मथुरा के राजा श्री साकार के सुपुत्र थे। श्री पद्मावती देवी का रथोत्सव प्रति वर्ष मार्च महीने में 'मूला नक्षत्र' के दिन होता है । श्री भगवान पार्श्वनाथ मन्दिर व श्री पद्मावती देवी के मन्दिरों के अतिरिक्त तीन मन्दिर और हैं। सभी मन्दिरों में कई प्राचीन प्रतिमाएँ हैं जिनकी कला दर्शनीय है। यहाँ का पूजा का समय प्रातः 9.30 बजे से 12.30 बजे तक है। देवी पद्मावती का दिवस शुक्रवार है। इस दिन पूजा 11 बजे के बाद कभी भी कर सकते हैं । श्रीमद देवेन्द्र कीर्ति महास्वामी जी यहाँ के अध्यक्ष हैं।
ठहरने की व्यवस्था : यहाँ सभी सुविधाओं युक्त धर्मशाला उपलब्ध है। यहाँ निःशुल्क भोजन की व्यवस्था है । प्रातः नाश्ता भी उपलब्ध हो जाता 1
कर्नाटक
दर्शनीय स्थल : यहाँ निकट के दर्शनीय स्थल नरसिंहराजपुर तीर्थ यहाँ से 75 कि.मी. है। इसके लिए 30 कि.मी. तीर्थहल्ली होते हुए वहाँ से 25 कि.मी. कोरपा तथा कोरपा से 18 कि.मी. यह स्थल है। हुंबज से 90 कि.मी. दूर 1500 फीट की ऊँचाई पर सुन्दर नैसर्गिक वातावरण
सारावती नदी पर जल प्रपात जोगफॉल्स भी दर्शनीय स्थल है। श्रृंगेरी हुंबज से 80 कि.मी. तथा कोप्पा से 22 कि.मी. दूर है। कोप्पा से श्रंगेरी होते हुए कारकल तीर्थ पहुँचा जा सकता है। श्रृंगेरी में जगद्गुरू शंकराचार्य का पहला मठ तुंगा नदी के तट पर स्थित हैं । यहाँक आराध्या देवी सरस्वती हैं।
For Private & Personal Use Only
जिला शिमोगा
श्री
तीर्थ
हुम्बज
पेढ़ी :
श्री हुम्बज जैन मठ पोस्ट हुमचा,
तहसील होसानगर
जिला शिमोगा - 577436 (कर्नाटक)
फोन : (08185) 62721 (स्वामी जी); 62722 (ऑफिस)
www.jainelibar1.59