________________
अभ्यास-11
(क) निम्नलिखित वाक्यों की प्राकृत में रचना कीजिए । पुरुषवाचक सर्वनाम, हेत्वर्थक
कृदन्त एवं क्रियारूपों के सभी विकल्प लिखिए
1. वे सब खुश होने के लिए जीते हैं । 2. तुम जागने के लिए प्रयास करो । 3. हम सब सोने के लिए थकेंगे 4. वह नाचने के लिए उठी । 5. वह मरने के लिए कूदता है | 6. तुम उछलने के लिए प्रयास करो । 7. वे दोनों थकने के लिए घूमते हैं। 8. वह मरने के लिए छटपटाता है। 9. तुम दोनों नाचने के लिए उठो | 10. वह लड़ने के लिए ठहरा । 11. वे सब सोने के लिए उठें । 12. वे सब जागने के लिए प्रयास करते हैं । 13. वह रोने के लिए छिपता है । 14. तुम खेलने के लिए प्रयास करो। 15. हम सब खुश होने के लिए घूमेंगे । 17. वह कलह करने के लिए ठहरी । 18. तुम थकने के लिए घूमो। 18. वे सब घूमने के लिए खुश होवेगे । 19. तुम सब खुश होने के लिए जीयो । 20. तुम कूदने के लिए उठो | 21. वह खेलने के लिए रूसती है । 22. तुम हँसने के लिए नाचो | 23. वह स्नान करने के लिए ठहरेगा । 24 लिए प्रयास करेंगी । 25. तुम सब बैठने के लिए ठहरो । 26 हम सब जीने के लिए खुश होवेगे | 27. वे लड़ने के लिए छिपे । 28 वे दोनों खेलने के लिए खुश होवेंगी। 29 वह कूदने के लिए ठहरे | 30. वे सोने के लिए रोते हैं ।
वे सब नाचने के
――
उदाहरण-
वे सब खुश होने के लिए जीते हैं -- ते उल्लसिउं / उल्ल सिदूं / उल्ल से उं / उल्ल से द् जीवन्ति / जीवेति / जीवन्ते / जी विरे ।
नोट - इस अभ्यास-11 को हल करने के लिए 'प्राकृत रचना सौरभ' के पाठ 29 का अध्ययन कीजिए ।
44 1
Jain Education International 2010_03
[ प्राकृत अभ्यास सौरभ
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org