________________
अभ्यास-34
(क) निम्नलिखित वाक्यों की प्राकृत में रचना कीजिए। वाक्यों में प्रयुक्त चतुर्थी
व षष्ठी विभक्ति के सभी विकल्प लिखिए
1. मेरा पुत्र सुख चाहता है । 2. राजा का पुत्र राम को प्रणाम करेगा। 3. पुत्र का सुख पिता का सुख होता है । 4. तुम्हारी माता कथा सूने । 5. मेरी पुत्री सुख चाहेगी। 6. स्वामी का माई परमेश्वर की वन्दना करेगा। 7. तुम नर्मदा का पानी पीप्रो । 8. मेरे गुरु परमेश्वर का ध्यान करते हैं । 9. राजाओं के दुश्मन युद्ध का विचार करते हैं। 10. मेरी मौसियां साड़ी खरीदती हैं । 11. उनकी पुत्रियां प्रसन्न होती हैं। 12. मेरी ननद उसका वर्णन करती है । 13. वह कवि के गीत को स्मरण करता है। 14 मामा की बहिन कथा सुने । 15. मेरा मित्र उसके लिए गठरी मांगे। 16. भाई का शत्रु पुत्र को मारेगा। 17. उसकी आंखे दुःखती हैं । 18. मौसी का पुत्र बहिन के लिए पुस्तक खरीदे। 19. राजा का पुत्र तपस्वी की सेवा करता है। 20. भाई की पुत्री ईश्वर की स्तुति करे। 21. सेनापति की बहिन मामा के लिए मधु भेजेगी। 22. मामा की बेटी वैभव के लिए परमेश्वर की पूजा करती है। 23. तुम्हारा पुत्र प्रात्मलाभ प्राप्त करे । 24. तुम साधु के लिए भोजन खरीदो। 25. दादी पोते के लिए भोजन बनाती है । 26. उसकी बहिन छिपे । 27. ननद की बेटी सोयेगी । 28. मौसी का बेटा उसका उपकार करेगा। 29. तुम्हारा पुत्र मेरे पुत्र को क्षमा करे। 30. तुम्हारे भाई मुनियों की गिनती करेंगे। 31 प्रभु तुम्हारे पुत्र की रक्षा करे। 32. जामुन का पेड़ बढ़ता है। 33. वह हाथी के लिए खड्डा खोदता है । 34. सासू उसकी बहू की रक्षा करती है। 35. वह त प्ति के लिए भोजन खाता है। 36. तुम प्राणियों के लिए वस्त्र प्राप्त करोगे। 37. मन्त्री का पुत्र राजा को नमस्कार करे। 38. राम का सुख मेरा सुखा है। 39. सीता की माता कथा सुनेगी। 40. राज्य का शासन उसकी रक्षा करेगा। 41. स्वा
नोट-इस अभ्यास-34 को हल करने के लिए 'प्राकृत रचना सौरभ' के पाठ 66 से
69 का अध्ययन कीजिए।
प्राकृत अभ्यास सौरभ ]
[ 139
Jain Education International 2010_03
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org