________________
अभ्यास-1
(क) निम्नलिखित वाक्यों को प्राकृत में रचना कीजिए । पुरुषवाचक सर्वनामों एवं
क्रियारूपों के सभी विकल्प लिखिए
।
14. तुम रूप
17
1. वह हँसता है । 2. वे दोनों नाचती हैं। 3. तुम छिपते हो हूँ। 5. वे दोनों जागती हैं। 6. हम सब सोते हैं। 7. तुम 8. वे सब ठहरती हैं। 9. मैं नहाता हूँ । 10. वह होती है । हंसते हो । 12. हम सब नाचते हैं । 13. वे सब छिपते हैं । हो । 15. मैं जागता हूँ । 15. वह सोता है । वे सब जीते हैं । 18. मैं ठहरता हूँ । 19. वे नहाती हैं। 20. तुम सब होते हो । 21. तुम नाचते हो । 22. वे सब हँसती हैं । 23. वह छिपती है । 24. वे सब रूसते हैं । 25. तुम जागते हो | 26. तुम सब सोते हो । 27. मैं जीता हूँ। 28 हम सब ठहरते हैं। 29 वह नहाती है । 30 वे दोनों होती हैं । 31. मैं हँसता हूँ | 32 तुम सब नाचती हो । 33. हम छिपते हैं । 34. वह रूसती है । 35 हम सब जागते हैं। 36. मैं सोता हूँ | 37. वह जीती है 38 तुम ठहरते हो । 39. हम दोनों नहाते हैं । 40. मैं होती हूँ | 41. तुम हँसते हो । 42. वह नाचता है । 43. मैं छिपती हूँ | 44 हम सब रूसते हैं । 45. तुम दोनों जागते हो । 46. वे सब सोती हैं । 47. हम दोनों जीते हैं । 48. वह ठहरती है। 49. तुम सब ठहरते हो । 50. तुम नहाते हो । 51. हम हँसते हैं । 52. मैं नाचती हूँ। 53. तुम दोनों छिपते हो । 54. तुम सब रूसते हो । 55. वह जागती है। 56. तुम सोते हो । 57. तुम जीते हो । 58. तुम दोनों ठहरते हो । 59 तुम दोनों नहाते हो । 60. हम सब होते हैं ।
उदाहरण
वह हँसता है सो हसइ / हस ए / हसदि / हसदे / हसे इ / हसेदि ।
प्राकृत अभ्यास सौरभ ]
4. में रूसता
नोट – इस अभ्यास-1 को हल करने के लिए 'प्राकृत रचना सौरभ' के पाठ 1 से 8 का अध्ययन कीजिए ।
Jain Education International 2010_03
For Private & Personal Use Only
सब जीते हो ।
11. तुम दोनों
[ 1
www.jainelibrary.org