________________
धर्मदेव-कूर्मापुत्र चरित्र भावधर्म का माहात्म्य
१०५ सूर्यसमान जगदुत्तम तीर्थंकरभगवन्त ने वहाँ से अन्य विहार
किया । १८८. अब सातवें दिन, कूर्मापुत्र केवली नें, गृहस्थवेष छोड़, मुनिवेष
धारण किया । 'मुनिवेष ही क्लेशों का विशेषत: विजय करता
१८९. मुनिवेष के स्वीकार करते ही कूर्मापुत्र केवली को उपदेश हेतु
बेठने के लिए सुवर्ण कमल की, देवों ने रचना की; केवलज्ञान के कारण, सम और निर्मल चित्त, केवलिप्रवर श्री कूर्मापुत्र
मुनि ने धर्म उपदेश देना आरम्भ किया....। १९०. दान-शील-तप और भाव के चारों प्रकार के धर्म में से _ 'भावधर्म' एक ऐसा श्रेष्ठ औषध है जो भावरोग कर्मों को दूर
करने में अनन्यतम है । अतः परमधर्म है । १९१-१९२. जैसे सब प्रकार के दानों में अभयदान, ज्ञानों में
केवलज्ञान, ध्यानों में शुक्लध्यान श्रेष्ठ है । वैसे ही भावधर्म सर्वप्रकार के धर्मों में श्रेष्ठ है । (१९२) तथा कर्मों में मोहनीय कर्म, इन्द्रियों में जिह्वेन्द्रिय, और व्रतों में ब्रह्मचर्यव्रत (प्रभावशाली है) इसी तरह-भावधर्म ही सर्वधर्मो में परम
प्रभावशाली है। १९३. 'कोई एक भव्यात्मा को तो-गृहस्थ अवस्था में रहते हुए भी,
केवल भावधर्म के कारण ही, केवलज्ञान प्राप्त होता है । इस
बाबत में हम ही उदाहरण है। १९४. कूर्मापुत्र केवली की धर्मदेशना सुननें सें, कूर्मापुत्र के सत्यवन्त
माता-पिता ने प्रतिबोध होने से, चारित्र का स्वीकार और शुभ पालन कर के, शुभगति प्राप्त की ।
Jain Education International 2010_02
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org