________________
८८
कूर्मापुत्रचरित्र ४५. माता-पिता ने कुमार के पुनर्मिलन के बारे में पूछने पर' हमारे
फिर से आने के समय, आपको कुमार का पुनर्मिलन होता'
ऐसा केवली भगवन्त ने बताया । ४६. इस तरह की घटना सुनकर, वैराग्य पाकर, राजा-रानी ने अपने
छोटे पुत्र को राज्य सौंप कर, केवली गुरु सुलोचनमुनि के पास
दीक्षा का स्वीकार किया । ४७. उग्र तप और चारित्र में तत्पर हुए, उग्रतप के आचरण में तत्पर
हुए और उनके तप और चारित्र 'पर' उत्कृष्ट थें । अत एव निर्दोष आहार की गवेषणा (भिक्षा प्राप्त) करने में तत्पर होते थे। मन-वचन और तन की गुप्ति शास्त्रोक्त पद्धति से नियमन
करने थें । इस तर विहार (=संयमपूर्वक जीवनयापन) करते थे । ४८. एक गाँव से दूसरे गाँव में विचरण करते करते केवली सुलोचन
मुनि दुर्लभ कुमार के दीक्षित बने हुए माता-पिता के साथ, एक
दिन दुर्गिल उद्यान में पुनः पधारें । ४९. 'तब कुमार का आयुष्य अल्प है' ऐसा अपने अवधिज्ञान से
जानकर भद्रमुखी यक्षिणी-केवलज्ञानीगुरुभगवन्त को नतमस्तक
होकर पूछती है। ५०. हे भगवन् ! जो आयुष्य अल्प हो, उसे बढाया कैसे जाता है ?
तब केवलज्ञान के प्रकाश में सब बावतों को निहारते हुए
सुलोचन मुनि बोले कि५१-५३. तीर्थंकर-गणधर-चक्र वती-बलदेव-वासुदेव यह सब
अतिबलवन्त होते है फिर भी अपनी तूटी आयु का संधान नही कर सकते । जो देव अपनी ताकत से जम्बूद्वीप को छत्र बनावें। और मेरु पर्वत को दण्ड, फिर भी अपनी तूटली आयु को सांध नहीं सकते । • तूटी हुई आयु को जोड़ने के लिए
Jain Education International 2010_02
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org