SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 575
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सचित्र उत्तराध्ययन सूत्र पाँच क्रियायें - (१) कायिकी, (२) आधिकरणिकी- शस्त्रादि अधिकरण से सम्बन्धित, (३) प्राद्वेषिकी - द्वेष रूप, (४) पारितापनिकी, (५) प्राणातिपात - प्राणिहिंसा । सात पिण्ड और अवग्रह की प्रतिमायें पिण्ड का अर्थ आहार है। [427] एकत्रिंश अध्ययन अवग्रह (स्थान) आहार ग्रहण करने में स्थान सम्बन्धी अभिग्रह (संकल्प) करना । इनका वर्णन स्थानांगसूत्र ७ में देखें । सात भय १. इहलोक भय - अपनी ही जाति के प्राणी से डरना, इहलोक भय है। जैसे मनुष्य का मनुष्य से, तिर्यंच का तिर्यंच आदि से डरना । २. परलोक भय - दूसरी जाति वाले प्राणी से डरना, परलोक भय है। जैसे मनुष्य का देव से या तिर्यंच आदि से डरना । ३. आदान भय - अपनी वस्तु की रक्षा के लिये चोर आदि से डरना । ४. अकस्मात् भय - किसी बाह्य निमित्त के बिना अपने आप ही सशंक होकर रात्रि आदि में अचानक डरने लगना । ५. आजीव भय - दुर्भिक्ष आदि में जीवन यात्रा के लिये भोजन आदि की अप्राप्ति के दुर्विकल्प से डरना । ६. मरण भय - मृत्यु से डरना । ७. अश्लोक भय - अपयश की आशंका से डरना। (स्थानांग ७) आठ मद स्थान १. जाति मद - ऊँची और श्रेष्ठ जाति का अभिमान । २. कुल मद - ऊँचे कुल का अभिमान । ३. बल मद - अपने बल का घमण्ड । ४. रूप मद - अपने रूप, सौन्दर्य का गर्व । ५. तप मद - उग्र तपस्वी होने का अभिमान । ६. श्रुत मद - शास्त्राभ्यास अर्थात् पाण्डित्य का अभिमान । ७. लाभ मद - अभीष्ट वस्तु के मिल जाने पर अपने लाभ का अहंकार । ८. ऐश्वर्य मद - अपने ऐश्वर्य अर्थात् प्रभुत्व का अहंकार । ( स्थानांग ८) नौ ब्रह्मचर्य गुप्ति इनके लिये इसी सूत्र का १६वाँ अध्ययन देखें। दस श्रमण धर्म १. क्षान्ति - क्रोध न करना । २. मार्दव - मृदु भाव रखना । जाति, कुल आदि का अहंकार न करना। ३. आर्जव - ऋजुभाव- सरलता रखना, माया न करना । ४. मुक्ति - निर्लोभता रखना, लोभ न करना ।
SR No.002494
Book TitleAgam 30 mool 03 Uttaradhyayana Sutra Sthanakvasi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherPadma Prakashan
Publication Year2011
Total Pages726
LanguageHindi, Prakrit, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & agam_uttaradhyayan
File Size28 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy