SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 57
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्रथम भिक्षु प्रतिमा - एक-एक मास की एक अखंड धार से पानी लेते हुए और एक बार भोजन लेते हुए साधु । | आठवीं भिक्षु प्रतिमा-सात अहोरात्रि की उपवास करके गाँव के बाहर उत्तनासन में रहें । दसवीं भिक्षु प्रतिमा-सात अहीरात्रि की उपवास करके गाँव के बाहर वीरासन में रहें। पानी आदि बोहराते समय जब तक धार खंडित न हो, तब तक उसे एक दत्ती कहते हैं। इसी तरह एक बार में जो भी आहार दे दिया जाए, उसे भी एक दत्ती कहते हैं। भिक्षु प्रतिमा दो से सात तकएक-एक मास की 2. दो दत्ति आहार- पानी 2. Food and water of two dutti. 3. तीन दत्ति आहार- पानी ग्यारहवीं भिक्षु प्रतिमा- एक अहोरात्रि की छड़ करके गाँव के बाहर कायोत्सर्गी में रहे। 3. Food and water of three dutti. 4. चार दत्ति आहार- पानी 4. Food and water of four dutti. 5. पाँच दत्ति आहार- पानी 5. Food and water of five dutti. 6. छह दत्ति आहार पानी 16. Food and water of six dutti. 7. सात दत्ति आहार -पानी 7. Food and water of seven dutti. नवीं भिक्षु प्रतिमा-सात अहोरात्रि की उपवास करके गाँव के बाहर लगुडासन में रहें । बारहवीं भिक्षु प्रतिमा - एक रात्रि की अट्टम करके गाँव के बाहर सुनसान स्थान पर कायोत्सर्ग करें (एक बिन्दु पर दृष्टि टिकाकर) 2
SR No.002493
Book TitleAgam 05 Ang 05 Bhagvati Vyakhya Prajnapati Sutra Part 04 Sthanakvasi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherPadma Prakashan
Publication Year2013
Total Pages618
LanguageHindi, Prakrit, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & agam_bhagwati
File Size22 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy