________________
mountain from the western extreme end part of Mandar Mountain has been said equal to ninety eight thousand yojanas. In the same way the distance of all the residential mountains situated in all the four directions should be known.
४४१-दाहिणभरहस्स णं धणुपिढे अट्ठाणउइ जोयणसयाई किंचूणाई आयामेणं पण्णत्ते।
दक्षिण भरतक्षेत्र का धनुःपृष्ठ अट्ठानवें सौ योजन से कुछ कम आयाम (लम्बाई) की अपेक्षा कहा गया है।
With regard to the length the bow back part of South Bharat region has been said a little lesser than ninety eight hundred yojanas.
४४२-उत्तराओ कट्ठाओ सूरिए पढम छम्मासं अयमाणे एगणपन्नासतिमे मंडलगते । अट्ठाणउइ एकसट्ठिभागे मुहुत्तस्स दिवसखेत्तस्स निवुड्ढेत्ता रयणिखेत्तस्स अभिनिवुड्डित्ता णं सूरिए चारं चरइ। दक्खिणाओ णं कट्ठाओ सूरिए दोच्चं छम्मासं अयमाणे एगूणपन्नासइमे मंडलगते । अट्ठाणउइ एकसट्ठिभाए मुहुत्तस्स रयणिखित्तस्स निवुड्डत्ता दिवसखेत्तस्स अभिनिवुड्डत्ता णं सूरिए । चारं चरइ।
उत्तर दिशा से सूर्य प्रथम छह मास दक्षिण की ओर आता हुआ उनपचासवें मण्डल के ऊपर आकर मुहूर्त के इकसठिए अट्ठानवें भाग दिवसक्षेत्र (दिन) के घटकर और रजनीक्षेत्र (रात) के बढ़ाकर । संचार करता है। इसी प्रकार दक्षिण दिशा से सूर्य दूसरे छह मास उत्तर की ओर जाता हुआ उनपचांसवें मंडल के ऊपर आकर मुहूर्त के अट्ठानवें इकसठ भाग रजनी क्षेत्र (रात) के घटाकर और दिवस क्षेत्र (दिन) के बढ़ाकर संचार करता है।
Coming towards south from the direction of North, first six months the sun coming over the fiftieth orbit moves decreasing the length of the day and increasing the length of the night area equal to sixty one part out of ninety eight parts of a muhurat. In the same way in the second six months going from south directions towards north directions coming over the fiftieth mandal the Sun moves decreasing the length night and increasing the length of the day equal to sixty one parts out of ninety eight parts of one muhurat.
४४३-रेवई-पढमजेट्ठापज्जवसाणाणं एगूणवीसाए नक्खत्ताणं अट्ठाणउइ ताराओ तारग्गेणं पण्णत्ताओ।
रेवती से लेकर ज्येष्ठा तक के उन्नीस नक्षत्रों के तारे अट्ठानवें हैं। यथा-रेवती नक्षत्र के बत्तीस तारे, अश्विनी नक्षत्र के तीन तारे, भरणी नक्षत्र के तीन तारे, कृत्तिका नक्षत्र के छह तारे, रोहिणी नक्षत्र के || पाँच तारे, मृगशिर नक्षत्र के तीन तारे, आर्द्रा नक्षत्र का एक तारा, पुनर्वसु नक्षत्र के पाँच तारे, पुष्य 9
नक्षत्र के तीन तारे, अश्लेषा नक्षत्र के छह तारे, मघा नक्षत्र के सात तारे, पूर्वाफाल्गुनी के दो तारे,
अट्ठानवां समवाय
232
Samvayang Sutra