________________
编编编编编编编编
छियासठवां समवाय
The Sixty Sixth Samvaya
३३२ - दाहिणड्ढमाणुस्सखेत्ताणं छावट्ठि चंदा पभासिंसु वा, पभासंति वा, पभासिस्संति वा । छावट्ठि सूरिया तविंसु वा, तवंति वा, तविस्संति वा । उत्तरढमाणुस्सखेत्ताणं छावट्ठि चंदा पभासिंसु वा, पभासंति वा, पभासिस्संति वा, छावट्ठि सूरिया तविंसु वा, तवंति वा, तविस्संति
वा ।
दक्षिणार्ध मानुष क्षेत्र को छियासठ चन्द्र प्रकाशित करते थे प्रकाशित करते हैं और प्रकाशित करेंगे। फ्र इसी प्रकार मानुष क्षेत्रों में छियासठ सूर्य तपते थे, तपते हैं और तपेंगे। उत्तरार्ध मानुष क्षेत्र को भी छियासठ चन्द्र प्रकाशित करते थे, प्रकाशित करते हैं और प्रकाशित करेंगे। इसी प्रकार उत्तरार्ध मानुष क्षेत्र में भी छियासठ सूर्य तपते थे, तपते हैं और तपेंगे।
In the human beings regions namely South hemisphere and North hemisphere it has been said that the moons and suns illuminate and provide heat here. Sixty six moons have illuminated the South hemispheres of human beings region, illuminate and will illuminate. In the same way Sixty Six Suns had shun of, are shining and will burnt in South hemisphere human beings region. In the human beings North hemisphere, too. Sixty Six Suns had burnt, burn and will burn.
३३३ - सेज्जंसस्स णं अरहओ छावट्ठि गणा छावट्ठि गणहरा होत्था ।
श्रेयांस अर्हत् के गणों और गणधरों की संख्या छियासठ - छियासठ कही गई है।
The number of ascetic groups and the head of ascetic groups (gandhars) of Arihant Shreyans had been said as Sixty six respectively.
३३४-आभिणिबोहियणाणस्स णं उक्कोसेणं छावट्ठि सागरोवमाइं ठिई पण्णत्ता ।
आभिनिबोधिक (मति) ज्ञान की उत्कृष्ट स्थिति छियासठ सागरोपम कही गई है।
The maximum time duration of sensory cognitive knowledge (Aabhinibodhik (Mati) Gyan) has been said of Sixty Six Sagropama.
।। छियासठवां समवाय समाप्त ।।
(The End of Sixty Six Samvaya)
छियासठवां समवाय
Samvayang Sutra
编编编编编编写写与编写纸编写
196
卐卐卐卐