________________
हैं । (२) इसी स्कंध के आधे-पौने या पाव भाग या इससे भी छोटे भाग को देश संज्ञा दी गई है। (३) यही स्कंध जो असंख्य अनन्त परमाणुओं से बना हुआ है उसका एक परमाणु जो अभी स्कंध-देश से अलग नहीं हुआ है उसे प्रदेश की संज्ञा दी गई है । प्रदेश एक छोटे से छोटे सूक्ष्मतम
परमाणु स्वरूप को कहते हैं, परन्तु वह स्कंध देश - देश
से अलग-भिन्न नहीं हुआ है। अतः वह
अविभक्त प्रदेश कहलाता है। (४) - प्रदेश परमाणु
परमाणु-स्कंध देश की सूक्ष्मतम स्वतंत्र इकाई
को परमाणु कहा है । प्रदेश जब स्कंध देश से अलग-भिन्न होकर स्वतंत्र हो जाता है तब वह परमाणु की संज्ञा पाता है । उसे चाहे अणुं कहो या परमाणु कहो दोनों एक ही बात है । अणु का अर्थ है सूक्ष्मतम इकाई, और परमाणु का भी ठीक वही अर्थ है । संस्कृत भाषा के व्याकरण के नियमानुसार आगे परम विशेषण जुडा है । इससे परमाणु शब्द बना है । व्याख्या इस प्रकार बनेगी- परमश्चासौ अणु = परमाणु अर्थात् अत्यन्त-सूक्ष्मतम अणु वह परमाणु कहलाता है। पुद्गल स्कंध की अन्तिम सूक्ष्मतम स्वतंत्र इकाई को परमाणु कहते हैं ।
अणु के लिए विज्ञान में atom शब्द का प्रयोग किया है। विज्ञान ने atom की परिभाषा में electron + proton, neutron & positron . का संमिलित स्वरूप बताया है।
परन्तु यह भी स्थूल व्याख्या लगती है। . . इसमें एक ही परमाणु की अपेक्षा ३-४ का सम्मिलित रूप लगता है । एक ही स्वतन्त्र अणु हो तभी वह परमाणु है और एक से अनेक परमाणु मिलने पर व्यणुक, त्र्यणुक, चतुर्णक, इस तरह आगे संज्ञा बनती जाती है। आगे संख्यात, असंख्यात एवं अनन्त परमाणुओंके भी मिलने पर संयोग से स्कंध बनता है । इस तरह ऐसा लगता है कि... विज्ञान की परमाणु की परिभाषा स्कंध के अनुरूप है । स्कंध molecule जो है, वह एक से ज्यादा २, ३, ४, १०,
१०
आध्यात्मिक विकास यात्रा