________________
मागसर वदि में गुरुवार दि. २३ नवम्बर, के शुभ दिन.... पूज्य पंन्यासजी म.सा. की पावन निश्रा में श्री धर्म-प्रेम-प्रवचन मण्डप अक्कीपेठ में एक सुन्दर उद्घाटन समारंभ में विधिवत् “श्री महावीर जैन साधर्मिक कल्याण केन्द्र"-बेंगलोर शाखा का उद्घाटन कराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान शा. अमीचंदजी, श्री केवलचंदजी पिरगल, श्री दूधमलजी, श्री कुशलराजजी पिरगल आदि उपस्थित रहे । सबने इस प्रकार के कार्य की खूब सराहना की। ऐसे कार्यों की आवश्यकता महसूस करके इसकी पूर्ति की काफी अनुमोदना की तथा साथ सहयोग भी प्रदान किया । कूपन योजना संस्था ने बनाई जिसका विमोचनबेंगलोर के दानवीर श्रेष्ठीवर्य श्रीमान एस. कपूरचन्दजी के करकमलों द्वारा कराया गया। उन्होंने तथा समाज के अनेक दानवीरों ने काफी सुन्दर सहयोग प्रदान किया जो सचमुच प्रशंसनीय रहा । इस तरह अन्य शहरों की तरह बेंगलोर में भी एक अपने प्रकार की स्वतंत्र संस्था अस्तित्व में आई । जो समाज का कार्य करने में सक्रिय भी बन चुकी
पुस्तक विमोचन समारंभ(१) “शाकाहार ही क्यों?', (२) “प्रार्थना"
पूज्य पंन्यास प्रवरजी ने शाकाहार के विषय पर प्रचार करने तथा हिंसा एवं मांसाहार की प्रवृत्ति कम कराने के पवित्र उद्देश्य से मद्रास में Why Vegetarianism? नामक पुस्तक अंग्रेजी भाषा में तैयार कराई थी। पूज्यश्री की विशेष प्रेरणा से बेंगलोर के सुप्रसिद्ध “जैन बंध मण्डल” के उत्साही कार्यकर्ताओं ने कन्नड भाषा में इसी पुस्तक को पुनः छपवाई। श्रीमान खांटेड परिवार के आर्थिक सहयोग एवं राजेन्द्र पेपर्सवाले श्रीमान तेजराजजी के पेपर-सहयोग से पुस्तक की करीब ३००० प्रति प्रचारार्थ छपवाई गई है। बुधवार दि. १४ दिसंबर के शुभदिन एक विशेष आयोजित उद्घाटन समारंभ में बेंगलोर के सुप्रसिद्ध दानवीर श्रेष्ठीवर्य श्रीमान शा. एस. कपूरचन्दजी के करकमलों द्वारा विधिवत् पुस्तक का विमोचन किया गया। उनकी तरफ से भी एक हजार प्रति पुस्तक की और छपाई जाएगी। समारंभ में, श्रीमान किशोर कुमारजी दीपचंदजी तथा मोहनलालजी नाहर आदि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। ___ “प्रार्थना” विषयक एक छोटी सी पुस्तिका पूज्यश्री ने तैयार करवाई । मद्रास-वेपेरी जैन संघ के अध्यक्ष श्रीमान शा. एस. एस. मेहता, जे. एस. मेहता परिवार के आर्थिक सहयोग से “प्रार्थना” विषयक पुस्तक श्री “महावीर विद्यार्थी कल्याण केन्द्र" नामक बम्बई की