________________
जैनत्व जागरण......
६३
का महान तीर्थ माना जाता था । वहाँ पर तीर्थंकरों की ३६० मूर्तियाँ स्थापित थी । ऐसी मान्यता है कि यहाँ पर जो ऋषभदेव की मूर्ति थी वह सीरिया से लायी गयी थी । इन ३६० मूर्तियों को मोहम्मद साहब ने खंडित कर चकनाचूर कर दिया था | When order had been restored in the city Mohammed himself at the temple. He went round the Kaaba seven times on his camel each time touching the sacred stone with his staff, and then broke in pieces the idols 360 in number which were place round round the sanctuary. All this he had the doors of the temple thrown open cleans the house of the lord from all images. (Historians History of Arabs).
काबा के महत्त्व का कुरान में भी वर्णन है । इसे ईश्वर का प्रथम घर कहा गया है । ब्राह्मण पुराणों एवं जैन साहित्य के अनुसार नाभि राजा तथा आदि तीर्थंकर ऋषभदेव के समय अयोध्या नगरी का निर्माण किया गया था | आज जितने भी ऐतिहासिक प्रमाण काबा की प्राचीनता के मिलते हैं इससे क्या यह सिद्ध नहीं होता कि मक्का ही प्राचीनतम अयोध्या नगरियों में से है ? The Kaba is stated in the Quran to be the first house (of divine worship) appointed by blen. In one place it is called At... Baital ... Aliq (Ancient House )... All Available historical evidence uphold this claim. (The Religion of Islam by Maulana Muhammed All pg. 383) इस्लाम में मक्का की तीर्थ यात्रा जिसे हज यात्रा कहते है । ये परम्परा प्राचीन आदि परस्परा की देन है । प्राय: यह देखा जाता है कि प्रत्येक धर्म अपने पूर्व चले आने वाले धर्म या परम्पराओं से कुछ अवश्य लेता है इस परिपेक्ष्य में हम यह कह सकते हैं कि यह हज यात्रा की परम्परा जैन धर्म की छ'री पालित तीर्थयात्रा की परम्परा से ली गयी है । This pilgrimage was borrowed from the ancient religion with all the ceremonies which accompan it, although they have been modified in some respects and received touch of Islamism.