________________
जैनत्व जागरण.....
३७
कन्या कुमारी को पाणिनी ने अपने अष्टध्यायी (२, १, ७०) में कुमारी श्रमणा के नाम से सम्बोधित किया है। पाणिनी के समय तक ब्रह्म आर्य दक्षिण से अपरिचित थे तथा बौद्ध भी अशोक से पूर्व दक्षिण में नहीं गये थे । अतः यह कहा जा सकता है कि यह नाम तथा क्षेत्र जैन संस्कृति से प्रभावित था । 'Cape Kumari was so named after the name of the Jain female was so named after the name of the jain female Ascetic. The concept of Kumari means a celibate woman.' अखण्ड भारत के मूल निवासी श्रमण
आर्य पूर्व काल में श्रमणों को जिन्हें ब्रह्मआर्यों ने असभ्य तथा सुर कहा वो आर्यों से ज्यादा सभ्य तथा उन्नत संस्कृति के थे । जब आर्य उनके सम्पर्क में आये उस समय आर्य लुटेरे एवं असभ्य अवस्था में थे । ब्रह्म आर्य भौतिक जीवन के सुखों में विश्वास रखते थे जब कि श्रमण आध्यात्मिक जीवन में विश्वास करते थे ।
“The Brahmans believed in the materialistic life while shramans in the spiritual one. The Brahmans knew no penance, meditation and fortitude.”
Dr. Zemmer $ 317HR “Jainism represent the thinking of the non-Aryan peoples of India and believed that there is truth in the Jaina idea that there religion goes back to a remote antquit in question being that of the Pre-Aryan so called Dravidian period which has recently been dramatically illuminated by the discovery of a series of great late stone age cities in the Indus valley dating from the third and perhaps even to the forth millennium B.C.”
डॉ. बुद्ध प्रकाश (डी. लिट्) ने अपने ग्रन्थ 'भारतीय धर्म एवं संस्कृति' में लिखा है, महाभारत में विष्णु के सहस्त्रनामों में श्रेयांस, अनन्त, धर्म, शान्ति, और सम्भव आते हैं और शिव के नामों में ऋषभ, अजित, अनन्त और धर्म मिलते हैं । विष्णु और शिव दोनों का एक नाम सुव्रत दिया गया