________________
२७०
जैनत्व जागरण.....
of which they must have spent all their time and energy, as with exceptions of tanks above mentioned, the mines furnish, the sole evidence of their occupation of that part of the country. It is scarcely conceivable, that the 'HOS,' when they drove out the Saraks, could have utterly destroyed all traces of building” proceedings of Asiatic Society of Bengal, June 1869 pp. 170-174)
जैन साहित्य से यह जाना जाता है कि सराक सिर्फ ताम्बे के व्यापार से ही जुड़े नहीं थे, लोहे के काम से भी ये लोग जुड़े थे । अजय नदी के दोनों तरफ, रूपनारायणपुर से पांडवेश्वर तक जो विशाल लोहे का स्तम्भ
और लोहा गलाने की चुल्ली थी-उसके साथ सराक जुड़े हुए थे । जैन साहित्य में सुधर्मा का नाम पाया जाता है। भगवान् महावीर के शिष्य थे। उन्हीं को प्रथम लौहाचार्य (लोहे जैसे द्रव्य का ज्ञाता) माना जाता है। दूसरे लौहाचार्य भद्रबाहु हुए । डॉ. रमेशचन्द्र मजुमदार के अनुसार भद्रबाहु राढ़ के निवासी थे । इन्हीं के अथक प्रयासों से भारत के पूर्वी छोर में लौह शिल्प की शुरुआत हुई ।
“This is the area where the ancient Sravakas who were clearly Jains, lived and practised the earliest known smelling of iron ore. Hinen Isang mentioned this area as the
Safaprovince.” The origin of the name of Safe is not known but it appears to be clearly associated with Jainism. Hibert had identified Dalmi as the capital of the Safa province and the entire Dalmi hills are full of Jaina antiquities. It is this province of Safa which if identified with a part of Radhdesa which was visited by Mahavira. (P.C. Roychoudhury. Jainism in Manabhum, Jain Journal). .
कहे गए सराक सम्प्रदाय का आदि निवासस्थान कहाँ था, उसे लेकर काफी मतान्तर है । बहुतों का कहना है, उनका आदि निवास भारत का उक्त पश्चिमांचल है। बाद में वे बीस तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि पारसनाथ