SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 43
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ स्याद्वाद, सप्त-भंगी, नयवाद, प्रमाण २७ है । सिन्धु का एक बिन्दु न तो सिन्धु है, और न असिन्धु - अपितु वह सिन्धु का एक अंश है । एक सैनिक को सेना नहीं कह सकते, परन्तु उसे असेना भी तो नहीं कह सकते, क्योंकि वह सेना का एक अंश तो है ही । नय के सम्बन्ध में भी यही सत्य है ।" प्रमाण का विषय अनेकान्तात्मक वस्तु है, और नयका विषय है, उस वस्तु का एक अंश । यदि नय अनन्त धर्मात्मक वस्तु के किसी एक ही अंश (धर्म) को ग्रहण करता है, तो वह मिथ्या ज्ञान ही रहेगा । फिर उसके द्वारा वस्तु का यथार्थ बोध कैसे होगा ? इस प्रश्न का उत्तर भी जैन दार्शनिकों नें अपनी उसी सत्य-मूलकतर्क - शैली पर दिया है । "नय अनन्त धर्मात्मक वस्तु के एक अंश को ही ग्रहण करता है, यह सत्य है । परन्तु इतने मात्र से ही वह एक मिथ्या ज्ञान नहीं हो सकता । एक अंश का ज्ञान यदि वस्तु के अन्य अंशों का निषेधक हो जाए, तभी वह मिथ्या होगा । किन्तु जो अंश-ज्ञान, अपने से अतिरिक्त अंशों का निषेधक न होकर, केवल अपने दृष्टिकोण को ही व्यक्त करता है, तो वह मिथ्या ज्ञान नहीं हो सकता । " जो न अपने स्वीकृत अंश का प्रतिपादन करते हुए यदि अपने से भिन्न दृष्टिकोण का निषेध करते हैं, तो निस्सन्देह वे 'नयाभास' किंवा दुर्नय कहे जाएँगे । परस्पर निरपेक्ष नय दुर्नय है, और सापेक्ष सुनय है 1 नयों की संख्या यद्यपि नय अनन्त है, 1 क्योंकि वस्तु के धर्म भी अनन्त है, फिर भी नयों के मूल में दो भेद है- द्रव्यार्थिक और पर्यायार्थिक अभेद-गामिनीदृष्टि को द्रव्यार्थिक नय कहते हैं, और भेदगामिनीदृष्टि को पर्यायार्थिक नय कहते हैं । नयों में नैगमादि तीन द्रव्यार्थिक हैं, और ऋजुसूत्र आदि चार पर्यायार्थिक है । 1 - प्रमाण किसी भी वस्तु का परिबोध करना, यह एक मात्र आत्मा के ज्ञान गुण
SR No.002458
Book TitleSamanvay Shanti Aur Samatvayog Ka Adhar Anekantwad
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPritam Singhvi
PublisherParshwa International Shaikshanik aur Shodhnishth Pratishthan
Publication Year1999
Total Pages124
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy