SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 494
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ४०१ मुनिश्रो और सूरजमलजी मुनि- तो आज से नियम कर लो कि मैं मंदिर जाकर मूर्ति का दर्शन करके ही अन्न-जल ग्रहण करूँगा। ___ सूरज- हाँ नियम तो कर लेता हूँ किंतु मंदिर जाने में मंदिरमार्गी हमारो हंसी करते हैं। ___ मुनि- यदि मुंह पर मुंहपत्ती बांधने की कोई हंसी करें तो आप उसे भी त्याग देवेंगे। सूरजः- नहीं। मुनिश्रीः- तो फिर मंदिर क्यों छोड़ा, इसी कारण तो आपने मंदिरों से अपना हक़ भी खो दिया है सूरज०-हाँ महाराज ! आपका कहना तो सत्य है । मुनि०-सत्य है तो नियम ले लो। सूरज०-बम्बई में तो मैं मन्दिर का दर्शन करता था, पर यहां नहीं होता है, यदि नियम लूँ और कभी भूल जाऊँ तो ? मुनि-जिस दिन भूल जाओ उस दिन एक विगई या नमक का त्याग कर देना। सूरज-आप तो खूब पकड़ में लेते हो। मुनि-धर्म का कार्य तो इसीप्रकार कठिनता से ही होता है । सुरज-लो, एक मास का नियम तो दिलवा दो। मुनि-बड़ी शर्म की बात है, जो मुख्याः जन्म भर का कर्तव्य है उसके लिये आप एक मास का नियम लेते हैं ? क्या इसमें आपको जोर पड़ता है ? सूरज-अच्छा, एक वर्ष का नियम दे दीजिये। मुनि-अरिहंत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय, साधु, और आत्मा की साक्षी से एक वर्ष तक मन्दिर गये बिना अन्नजल
SR No.002447
Book TitleAadarsh Gyan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatnaprabhakar Gyan Pushpmala
PublisherRatnaprabhakar Gyan Pushpmala
Publication Year1940
Total Pages734
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy