________________
सं०प०मुनियों से प्रश्न पत्र
[२] कितने रस विभाग का एक स्पर्द्ध बनता है ? [३] कितने स्पर्द्ध का एक कंडक बनता है ? [४] कितने कंडक से कर्म वर्गणा बनती है ? [५] कर्मों का निसर्ग किसको कहते हैं ? [६] ऋषभदेव भ० की दीक्षा चैत कृष्ण ८ को और वर्षी तप का पारण बैशाख शुक्ल ३ को हुआ तो फिर वर्षी तप कैसे
हुआ ?
इन महात्माओं का तो पत्र पहुँच जाने पर भी उत्तर तक ही नहीं मिला । जब रूबरू मिले तब मालुम हुआ कि पत्र आपको पहुँच गया था ।
पाँचवा पत्र मुनिश्री वल्लभविजयजी ( हाल के विजयवल्लभसूरि ) को लिखा गया, जिसमें यह प्रश्न थे:
--
[१] तीर्थङ्करों की मूर्ति की फल फूल से पूजा की जाती है, वह अग्र पूजा है या अंगपूजा ?
[२] तीर्थङ्करों की मूर्ति को मुकुट; कुण्डल, हार, कड़ा, कण्ठी धारण कराये जाते हैं, यह शास्त्रीय विधान है या आधुनिक चलाई हुई प्रवृति है ?
३११
[३] जैन मन्दिर में रात्रि दीपक या रोशनी की जाती है, इसका शास्त्रों में उल्लेख है या यह कल्पित क्रिया है ?
[४] जैन मति ध्यानावस्था में विराजमान है। फिर उनके नेत्र खुले हुए क्यों हैं ? क्या ध्यान करने वाले इस प्रकार नेत्र खुला रख सकते हैं ?
[५] देव द्रव्य कहा जाता है, यह शास्त्रीय विधान है या कल्पना है ?
इन प्रश्नों का उत्तर शीघ्र ही आया । उत्तर में उन्होंने लिखा