SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 269
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २६-मूर्ति के विषय में दूसरे दिन का संवाद ___ दूसरे दिन कई लोग जो इस विषय में विशेष अनुरक्त थे तथा जिन्हें संवाद सुनना था, बारह बजे ही आगये । ठीक १ बजे सेठजी वगैरह श्रा पहुँचे । पहिले तो इधर-उधर की बातें हुई; बाद में इस प्रकार वार्तालाप होने लगाः सेठजी-महाराज, जैन धर्म एक शुद्ध,पवित्र और दयामय धर्म था, जिसको मूर्तिपूजकों ने कैसा आडम्बरी और हिंसामय धर्म बना दिया; यदि स्थानकवासी समाज पैदा नहीं होता, तो न जाने वे लोग क्या कर डालते। __मुनिजी-सेठजी, यों तो मैं आपकी बात को स्वीकार कर लेता हूँ; किन्तु यदि मुझे वादी होकर बोलने की स्वतंत्रता मिल जाय तो मैं खूब हो खुले दिल से बोल सकूँगा। सेठजी-जी महाराज ! आप निडर होकर वादो रूप से ही बोलें। मुनिजो-आपने कहा कि 'यदि स्थानकवासी समाज पैदा नहीं होता तो क्या स्थानकवासी समाज नया पैदा हुआ है ? यदि नया पैदा हुआ है, तो इसकी उत्पत्ति कब, क्यों, और किससे हुई, यह मैं जानना चाहता हूँ, बाद में आपके प्रश्न का समुचित उत्तर दूंगा। ____ सेठजी-आप तो जबान निकली नहीं, कि उसको पकड़ना ही चाहते हैं।
SR No.002447
Book TitleAadarsh Gyan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatnaprabhakar Gyan Pushpmala
PublisherRatnaprabhakar Gyan Pushpmala
Publication Year1940
Total Pages734
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy