________________
पंजाब विभाग
जलंधर जैन मंदिरजी
४. श्री जलंधर तीर्थ
मूलनायक श्री गोडीपार्श्वनाथजी
दायें पार्श्वनाथजी बायें अजितनाथजी विराजमान है । यह मंदिर प्राचीन बड़ा और सुंदर है। पास में आत्माराम जैन सभा है। ता. २१-४-१९६६ की प्रतिष्ठा लेख है ।
यहां जैन पाठशाला और धर्मशाला जैन उपाश्रय है। इस मंदिर में पू. आचार्य श्रीमद् विजयानंद सूरीश्वरजी (आत्मारामजी) महाराज की भव्य और सुन्दर प्रतिमा है ।
मूलनायक श्री गोडी पार्श्वनाथजी
इस सुंदर प्रतिमा जलंधर पंजाबी निवासी लाला पहाडीयामलजी के सुपुत्र चि. लाल कपुरचंदजी तथा कोदर निवासी लाला भगवानदासजी ने बनाई है।
जलंधर में जैन श्वे. मू. के ५०० घर हैं। लुधियाना से जलंधर ६० कि.मी. दूर है। हाईवे रोड और रेल्वे के द्वारा भी जा सकते हैं।
(५६१