________________
राजस्थान विभाग : २ पाली जिला,
(३७९
९. मुंडारा तीर्थ
मूलनायक श्री शांतिनाथजी
श्री शांतिनाथजी का मंदिर संप्रति राजा के समय का है । २००९ में जिर्णोध्धार हुआ है । २४ देरी में भमति में प्रायः सब भगवान संप्रति राजा के समय के है । जैनों के ४०० घर थे । जीस में आज सिर्फ १०० घर रह गये है । कुल बस्ती (आबादी) ८ हजार की है। ५ जैन धर्मशाला है । ५ उपाश्रय है । २ आयंबीलशाला है। गाँव की बहार जंगल में श्री आदीश्वरजी का शिखरबंध मंदिर है । विशाल धार्मिक जगा है । प्रतिष्ठा आज से १५० साल पहले हुई थी जिर्णोद्धार हुआ है। श्री पार्श्वनाथ देरासर है । उसकी प्रतिष्ठा ७५ साल पहले हुई थी.
4-मुलनायक श्री शांतिनाथजी
मुंडारा तीर्थ जैन देरासरजी